how to apply for voter card online: वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से

how to apply for voting card online
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Follow Now

नमस्कार, स्वागत है आपका एक और नए आर्टिकल में। दोस्तों, इस आर्टिकल मे हम बात करने वाले है वोटर आइडी कार्ड के बारे में, दोस्तों अगर आपकी उम्र 18 साल हो चुकी है या कुछ महीनों में पूरी होने वाली है, तो आप वोटर आईडी कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। आज मैं आपको सबसे लेटेस्ट तरीके से how to apply for voter card online, इसकी पूरी जानकारी आपके साथ शेयर करने वाला हूँ। तो इसलिए आर्टिकल को आपको बहुत ही ध्यान ही पढ़ना और समझना है, ताकि आपसे कोई गलती ना हो। दोस्तों, जब आपका वोटर आईडी कार्ड बन जाता है, तो यह आपके घर के पते पर नए फॉर्मेट में डिलीवर हो जाएगा। तो चलिए इस प्रोसेस को विस्तार से जानते हैं।

how to apply for voter card online 2024: –

Install & Open App:

दोस्तों, वोटर आइडी कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले, आपको प्ले स्टोर पर जाना है और ‘वोटर हेल्पलाइन‘ नाम की गवर्नमेंट ऐप को डाउनलोड और इंस्टॉल करना है। जब आप पहली बार इस ऐप को ओपन करेंगे, तो आपको लॉगिन करने के लिए कहा जाएगा। अगर आप पहली बार यह ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं, तो आपको नया रजिस्ट्रेशन करना होगा। ध्यान रहे इसमे आपको वही नंबर डालना हैं, जो आपके आधारकार्ड से लिंक हो। क्योंकि यही नंबर आपका वोटर कार्ड से भी लिंक हो जाएगा। तो सबसे पहले हम रेजिस्ट्रेशन करेगें। लेकिन उससे पहले आपको इम्पॉर्टन्ट डाक्यमेन्ट साथ रख लेना है। या हो सके तो मोबाईल सेव कर लें।

वोटर कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए:

  • Passport size photo
  • Aadhaar card
  • आधार कार्ड, पैन कार्ड, हाई स्कूल मार्कशीट, या कोई और प्रमाण पत्र

Registration Process: वोटर आइडी कार्ड –

दोस्तों, रजिस्ट्रेशन के लिए, आपको अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना हैं और ‘सेंड ओटीपी‘ ऑप्शन पर क्लिक करना हैं। इसके बाद आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको इन्टर करना हैं। इसके बाद, आपको अपना नाम भरना है। ध्यान रखें कि आपका नाम ठीक उसी तरह भरें जैसे आपके आधार कार्ड पर लिखा हो। फर्स्ट नेम और लास्ट नेम को सही तरीके से दर्ज करें। फिर, आपको पासवर्ड सेट करना होगा जो आप खुद चुन सकते हैं। पासवर्ड का कॉमबीनेशन बनाके इन्टर करना हैं।

जब आप ओटीपी और पासवर्ड को दर्ज करके ‘सबमिट‘ करेंगे, तो आपकी लॉगिन आईडी क्रिएट हो जाएगी। अब आप ‘ओके‘ पर क्लिक करें और दोबारा इसी पेज पर आएं, जहां आपको इस बार लॉगिन करना हैं। अपना मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालना है। फिर से ओटीपी आएगा जिसे इन्टर करें और ‘लॉगिन‘ पर क्लिक करें। तो इस तरह आप लॉगिन हो जायेगे।

how to apply for voter card online: वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से

Apply for voter id card:

दोस्तों, लॉगिन करने के बाद, आप इस ऐप के होम पर पहुच जायेगे, जहाँ पर आपको सभी ऑप्शन देखने को मिलेगें। चूंकि हम नया वोटर आईडी कार्ड बनाने जा रहे हैं, तो ‘वोटर रजिस्ट्रेशन‘ पर क्लिक करना हैं। पहला विकल्प चुनें और नेक्स्ट करें। इसके बाद अपनी स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, और असेंबली या कांस्टीट्यूएंसी का चयन करें। ये सारे विकल्प का चुनाव सही तरीके से करें। अगर नहीं पता हो की इसमे क्या इन्टर करना है, तो अपने आसपास पता कर ले कि आपका असेंबली या कांस्टीट्यूएंसी क्या है। नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने न्यू पेज आएगा। जिसमे अपको अपना डीटेल भरनी होगी।

यह भी पढ़ें: – E-KYC for ration card online: Mera Ration 2.0 App

Adhar card update: आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट कैसे करें

DOB & Document’s: वोटर आइडी कार्ड –

यह पर अब आपको अपनी जन्मतिथि इन्टर करनीहैं। इसके लिए कैलेंडर का उपयोग करें और सही तारीख, महीना और वर्ष चुनें। इसके बाद, यह भी बताना होगा कि आपकी जन्मतिथि किस दस्तावेज़ में मौजूद है। इसमें कई ऑप्शन मिलेंगे जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, हाई स्कूल मार्कशीट, या कोई और प्रमाण पत्र। आप जो भी डॉक्यूमेंट इस्तेमाल कर रहे हैं, उसको सिलेक्ट करे। क्योंकि आगे आपको यही डाक्यमेन्ट अपलोड भी करना होगा।

how to apply for voter card online: वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से

Document’s Upload: –

दोस्तों, अब आपको दस्तावेज़ अपलोड करने के लिए कहा जाएगा। आप चाहें तो कैमरे से फोटो खींच सकते हैं या पहले से स्कैन किए गए दस्तावेज़ को अपलोड कर सकते हैं। ध्यान रखें कि अगर आप आधार कार्ड का उपयोग कर रहे हैं, तो दोनों साइड यानी फ्रंट और बैक दोनों को अपलोड करें। इसके लिए आप ऐसे टूल का भी उपयोग कर सकते हैं, जो फाइल्स को मर्ज करने में मदद करता है। अगर आप आधार कार्ड को इंटरनेट से डाउनलोड कर रहे हैं, तो उसका पासवर्ड हटाने के बाद ही अपलोड करें। अगर पासवर्ड हटाना नहीं पता तो सीधे दोनों साइड का स्क्रीनशॉट लेकर उसे इमेज मर्ज टूल से मर्ज कर ले। अगर आपको मर्ज करना नहीं आता तो कृपया यूट्यूब पर इसका विडिओ देख सकते है।

Photo Upload: –

दोस्तों, डॉक्युमेंट्स अपलोड करने बाद, आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो भी अपलोड करनी होगी। अगर आपके फोन में पहले से फोटो है, तो उसे चुनें और क्रॉप टूल की मदद से सही एरिया को क्रॉप करें। फिर, ओके पर क्लिक करें। अगर आपके मोबाईल में पहले से कोई इमेज नहीं है, तो आप किसी व्हाइट दीवार के साइड खड़े होकर पासपोर्ट साइज़ फोटो क्लिक कर सकते हैं। और सीधे अपलोड कर सकते हैं। इसके बाद, आपको अपना जेंडर सेलेक्ट करना हैं।

Name and Adhar card: –

अब आपको इंग्लिश में अपना नाम भरना होगा। उसके बाद, क्षेत्रीय भाषा (हिन्दी) के सेक्शन में भी नाम भरने का ऑप्शन आएगा, जो ऑटोमेटिक तरीके से भर जाएगा। अगर नाम सही से कन्वर्ट नहीं होता, तो आप मैन्युअली इसे कीबोर्ड की मदद से सही कर सकते हैं।

इसके बाद, आधार डिटेल्स भरने का सेक्शन आता है। आजकल वोटर आईडी कार्ड के लिए आधार देना जरूरी हो गया है। कुछ राज्यों में यह ऑप्शनल भी हो सकता है, लेकिन ज्यादातर जगहों पर आपको आधार नंबर दर्ज करना ही होगा। साथ ही, अगर आपके पास कोई रिलेटिव पहले से वोटर लिस्ट में है, तो उसकी जानकारी भी भरनी होगी। जो की आगे आपको बताने वाले है।

Address Detail: –

अब आपको अपना एड्रेस भरना होगा। इसमें हाउस नंबर, अपार्टमेंट का नाम, सड़क का नाम, और गांव या शहर का नाम भरें। अगर आपके पास हाउस नंबर नहीं है, तो आप अपने गांव का नाम भर सकते हैं। इसके बाद, पोस्ट ऑफिस और पिन कोड दर्ज करें। तहसील का नाम भी भरना होगा।

इसके बाद, आपको एड्रेस प्रूफ अपलोड करना होगा। इसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, या यूटिलिटी बिल जैसे डॉक्यूमेंट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। मैं यहां आधार कार्ड का चयन कर रहा हूं क्योंकि मेरे आधार कार्ड पर सही एड्रेस है। सो इसी तरह आप आपने हिसाब से दिए गए डॉक्युमेंट्स का सिलेक्शन कर सकते हैं।

how to apply for voter card online वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएं मोबाइल से

Detail of family Member: –

दोस्तों, मैंने जैसा की पहले बताया था कि अगर आपके परिवार का कोई सदस्य पहले से वोटर लिस्ट में है, तो आपको उसकी जानकारी देनी होगी। जैसे कि, इसमें उस सदस्य का नाम और वोटर आईडी कार्ड नंबर भरना होगा। अगर आपके पास यह जानकारी नहीं है, तो इसे खाली छोड़ सकते हैं। यह अनिवार्य नहीं है। लेकिन जहां तक संभव हो सके तो ये डीटेल जरूर भर देना। इससे वोटर आइडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया तेज हो जाती हैं।

Declarations: –

अब आप डिक्लेरेशन पेज पर पहुंच जाएंगे। यहां आपको अपने गांव या शहर का नाम, और उस तारीख को दर्ज करना है जब से आप उस स्थान पर रह रहे हैं। इसके बाद, अपने एप्लिकेशन की समरी को एक बार अच्छे से चेक कर लें। कही भी कोई गलती या कोई डॉक्युमेंट्स गलत तो अपलोड नहीं कर दिया हैं। सारी डीटेल चेक करने के बाद आपको आगे की प्रोसेस को पूरा करना हैं।

Submit: वोटर आइडी कार्ड –

दोस्तों , इस तरह से सभी जानकारी सही होने पर कंफर्म करें। अब आपके डॉक्यूमेंट्स और फोटो अपलोड हो जाएंगे। और आपका आवेदन फॉर्म सफलता पूर्वक सबमिट हो जाएगा। इसके बाद आपको एक रेफरेंस आईडी मिलेगी, जिसका स्क्रीनशॉट लेकर रख लें। या इसे प्रिन्ट करले। क्योंकि इस आईडी की मदद से आप अपनी एप्लिकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं। अगर आपका एप्लिकेशन पेंडिंग में है, तो आप अपने क्षेत्र के बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण लिंक 

Download AppClick Here
Official WebsiteClick Here
Follow Our WebsiteClick Here
Follow Our Facebook PageClick Here
Follow Our YouTube ChannelClick Here
Our Instagram PageClick Here

Conclusion: How to apply for voter card online 2024 –

दोस्तों, इस तरह आप घर बैठे ऑनलाइन वोटर आईडी कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस आर्टिकल में बताए गए तरीके से आप आपने मोबाईल से आसानी से इस प्रोसेस को पूरा सकते है। वोटर आइडी कार्ड को अप्लाई करने से पहले अपने मोबाईल में जरूरी डॉक्युमेंट्स पहले से रख ले। और पूरा फॉर्म सही तरीके और ध्यान से भरे। तो इस तरह आपका कार्ड सफलता पूर्वक बन जाएगा। आप चाहे तो कार्ड बनने के बाद आप इसे डिजिटली अपने मोबाईल में डाउनलोड कर सकते हैं। नहीं तो कुछ दिनों बाद यह आपके पते पर पोस्ट के माध्यम से भेज दिया जाएगा। तब तक, आप ऑनलाइन वाले कार्ड का प्रयोग कर सकते हैं।

दोस्तों, हमे उम्मीद है, कि आपको यह जानकारी उपयोगी लगी होगी। अगर आपको यह जानकारी और आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे लाइक और दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। और अपने इस ब्लॉग को फॉलो करना ना भूलें। अगर कोई सुझाव या सवाल हो तो नीचे कमेन्ट करना ना भूलें। तो हम आपसे मिलेते है, किसी और नए जानकारी के साथ तब तक के लिए गुड बाय जयहिन्द!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top