ABHA card online Apply, ABHA card Kya Hai

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Follow Now

नमस्कार दोस्तों, इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं कि Abha card Kya hai, आभा कार्ड कैसे बनाते है। और Abha card online Apply कैसे करते हैं। और इस कार्ड से हमें क्या-क्या लाभ मिल सकते हैं। तो आपको यह आर्टिकल लास्ट तक पढ़ना हैं, यदि आपका अभी तक आभा कार्ड नहीं बना हैं तो, सबसे पहले यह जान लें कि आभा कार्ड आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत जारी किया जाता है। सभी आधार धारक इस कार्ड को आसानी से बना सकते हैं। इस आर्टिकल में आपको पूरा प्रोसेस बताऊँगा कि किस तरह से आप अपना आभा कार्ड बना सकते हैं।

ABHA card Kya Hai: –

दोस्तों, आभा नंबर एक 14 अंकों की संख्या है जो आपको भारत के Digital Heath Care इकोसिस्टम में एक भागीदार के रूप में विशिष्ट रूप से पहचान देगी। आभा नंबर आपके लिए एक मजबूत और भरोसेमंद पहचान स्थापित करता हैं, जिसे देश भर के स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं और भुगतानकर्ताओं द्वारा स्वीकार किया जाएगा। आभा (आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता) पता एक विशिष्ट पहचानकर्ता (स्व-घोषित उपयोगकर्ता नाम) है जो आपको अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को डिजिटल रूप से साझा करने और देखने करने में सक्षम बनाता है। आपका ABHA पता ‘yourname@consentmanager‘ की तरह दिख सकता है। उदाहरण के लिए, xyz@abdm एबीडीएम सहमति प्रबंधक के साथ एक आभा पता है जो एबीडीएम नेटवर्क पर उचित सहमति के साथ आपके लिए स्वास्थ्य डेटा विनिमय की सुविधा प्रदान करेगा।

आभा कार्ड के लाभ: (Benefits of ABHA Card)

दोस्तों, आभा कार्ड, आपके समय और पैसे दोनों को बचाने वाला है। जब भी आप किसी अस्पताल में उपचार के लिए जाते हैं, तो आपने देखा होगा कि वहां टोकन लेने के लिए लंबी-लंबी लाइनों में लगना पड़ता है। लेकिन अगर आपके पास आभा कार्ड है, तो आपको इन लाइनों में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप सीधे इस कार्ड से टोकन ले सकते हो सकते हो, इसके साथ साथ और भी बहुत से लाभ है। जिसका जिक्र आगे आर्टिकल मे करेंगे।

दोस्तों, जब आप कभी सरकारी अस्पताल या निजी अस्पताल जाए, अगर आपको वहाँ आभा कार्ड की सुविधा मिल रही हो तो, आप बस अस्पताल में लगे हुए क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं, जिससे आपके मेडिकल रिकॉर्ड उस अस्पताल के साथ साझा हो जाएंगे और आपको टोकन नंबर भी जारी हो जाएगा। इसके बाद, बिना लाइन में लगे, आप सीधे डॉक्टर से अपनी परेशानी के बारे में चर्चा कर सकते हैं। पर ये ध्यान रहे अगर आभा कार्ड वालों की भी लाइन लगी है या बहुत ज्यादा संख्या मे टोकन निकल चूके है। तो आपको अपनी बारी का इंतेजार करना पढ़ सकता हैं। हालाकि फिर भी आपको लाइन मे लगने से छुट्टी मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें: – CSC ID Registration Online 2024, CSC ID kaise banaye

Ayushman Card Pending Problem,आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं

इसके बाद इस कार्ड बनने के बाद आप जहाँ जहाँ जो भी इलाज कराते है, उससे जुड़ी हर जानकारी आपके कार्ड मे स्टोर होती जाएगी। जैसे कि आपकी रिपोर्ट, आपके बीमारी का रिकार्ड और जो भी उपचार आपको दिया जाएगा, वह सब आभा कार्ड पर स्टोर हो जाएगा। इसका मतलब है कि आपको कभी भी डॉक्टर बदलने पर या फिजिकली मेडिकल रिकॉर्ड कैरी करने की जरूरत नहीं होगी। लेकिन ध्यान रहें ये सब जानकारी तभी स्टोर होगी जब आप पर्मिशन देगें। तो इस बात का भी विशेष ध्यान रखें। एक और बात की कार्ड के बनने से पहले किए गए उपचार और बीमारी और उससे संबंधित रिपोर्ट को आपको स्वयं से आभा कार्ड मे स्टोर करनी होगी।

आभा कार्ड कैसे बनेगा?(ABHA card Kya Hai, ABHA card online Apply):

अब हम देखेंगे कि आभा कार्ड के लिए अनलाइन कैसे अप्लाई करना है। सबसे पहले आप अपने ब्राउजर को ओपन करेंगे। वहां आप ‘Aabha Card‘ सर्च करें। जैसे ही आप सर्च करेंगे, आपको गवर्नमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट दिखेगी, जो कि आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत है। इस वेबसाइट से आप आभा कार्ड बना सकते हैं।

Aabha card Kya Hai Aabha card online Apply
  • कार्ड को बनाने के लिए, आपको ‘Create Abha Number‘ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको यहां पर दो ऑप्शन दिखेंगे: जैसे कि आधार और ड्राइविंग लाइसेंस। तो इन दोनों मे से आप किसी से अपना आभा नंबर बना सकते हैं।
  • आपको ड्राइविंग लाइसेंस वाला ऑप्शन यूज नहीं करना है क्योंकि इसमें आपकी सारी डिटेल्स ठीक से फैच नहीं हो पाती हैं। इसलिए, आपको आधार वालें ऑप्शन को सेलेक्ट करना हैं।
  • यहां पर अपना 12 डिजिट का आधार नंबर फिल करें और टर्म्स एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करने के लिए ‘आई एग्री’ वाले ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
  • अब जो कैप्चा कोड दिखाया गया है, उसे फिल करें और ‘नेक्स्ट‘ के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • ‘नेक्स्ट’ पर क्लिक करते ही आपके फोन पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। यह ओटीपी आपके आधार कार्ड से लिंक्ड मोबाइल नंबर पर आएगा।
  • आपको उस ओटीपी को यहां फिल करना है। इसके बाद, यहां एक ऑप्शन आएगा जहां आप अपना मोबाइल नंबर भी दर्ज कर सकते हैं। आप चाहें तो आधार वाला मोबाइल नंबर ही यहां दर्ज कर सकते हैं। इसके बाद ‘नेक्स्ट’ के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको मोबाइल नंबर को वेरीफाई करने के लिए कहा जाएगा। इसे वेरीफाई करना जरूरी है। तो verify ऑप्शन पर क्लिक करने पर आपके फोन पर फिर से एक ओटीपी आएगा, जिसे आपको फिल करना होगा और फिर ‘नेक्स्ट’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
Aabha card online Apply
  • इसके बाद, आपको अपनी ईमेल आईडी दर्ज करनी होगी। यहां पर भी आपको ईमेल पर एक लिंक भेजी जाएगी, जिसे आपको 24 घंटे के भीतर वेरीफाई करना होगा। इस लिंक पर क्लिक करके आप अपनी ईमेल आईडी को वेरीफाई करेंगे।
  • एक बार जब आपकी ईमेल आईडी वेरीफाई हो जाती है, तो फॉर्म में दोबारा से नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। अब आपके सामने एक एबीएचए एड्रेस क्रिएट करने का ऑप्शन आएगा। यह एक यूनिक आईडी होगी, जैसे आपकी ईमेल आईडी होती है। ठीक उसी तरह।
  • यहां पर आपको अपने नाम के अनुसार सजेशन दिए जाएंगे, जिनमें से आप एक आईडी सलेक्ट कर सकते हैं। अगर आपको सजेस्टेड आईडी पसंद नहीं आती, तो आप अपने अनुसार इसे कस्टमाइज भी कर सकते हैं।
  • इसके बाद ‘क्रिएट एबीएचए कार्ड‘ के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपका कार्ड जनरेट हो चुका है। इस कार्ड पर एक क्यूआर कोड दिया गया है, जिसे डिजिटल तरीके से कहीं भी वेरीफाई किया जा सकता है।
  • कार्ड पर आपका एबीएचए नंबर और आभा एड्रेस भी मेंशन होगा। यह कार्ड आप अपने पास डाउनलोड करके रख सकते हैं। प्रिंट करने के लिए आपको ऑप्शन दिया गया है, जहां से आप अपना कार्ड प्रिंट करके लेमिनेट करवा सकते हैं और अपने पास सुरक्षित रख सकते हैं।
  • तो दोस्तों इस प्रोसेस से आप आसानी से आभा कार्ड बना सकते है।

आभा कार्ड का प्रयोग कैसे करें:

दोस्तों आभा कार्ड का प्रयोग हम विभिन्न कामों के लिए कर सकते है, जो की इस प्रकार है –

  • सबसे पहले आभा कार्ड से हम किसी सरकारी अस्पताल या निजी अस्पताल जिसमे आभा कार्ड की सुविधा हो, वहाँ पर बिना लाइन लगे टोकेन ले सकते और पर्चा बनवा सकते है। जिससे की डॉक्टर को दिखाने के लिए आपको लंबी कतारों मे खड़े होना नहीं पड़ता हैं।
  • आभा कार्ड से आप अपनी हेल्थ का डिजिटल रिकार्ड बना के रख सकते है, जिसका प्रयोग आप अपने इलाज के दौरान किसी भी अस्पताल में अपने सारी बीमारी और रेपोर्ट का विवरण वन क्लिक मे दे सकते है।
  • आभा कार्ड का प्रयोग आप सरकारी मेडिकल स्टोर से दवाई लेने मे प्रयोग कर सकते हो।
  • आप अपने आभा कार्ड नंबर का उपयोग तरह तरह की सरकारी और गैर सरकारी संस्था के साथ लिंक करके उनकी योजना का लाभ लेने मे कर सकते है।
  • आभा कार्ड का प्रयोग आप अपने किसी भी टेस्ट की रिपोर्ट को बिना अस्पताल जाए आप एक्सेस कर सकते हैं, बस अपने इसकी पर्मिशन देके रखी हो।

महत्वपूर्ण लिंक 

ABHA Card ApplyClick Here
Official WebsiteClick Here
ABHA AppClick Here
Follow Our WebsiteClick Here
Follow Our Facebook PageClick Here
Follow Our YouTube ChannelClick Here
Our Instagram PageClick Here

आभा कार्ड से Health Record कैसे सुरक्षित रखें?:

जब भी आपको किसी ट्रीटमेंट के लिए जाना होगा, यह कार्ड आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगा। यह कार्ड बनाने के बाद, आपको आभा कार्ड की एप्लीकेशन इंस्टॉल कर लेनी हैं। इस एप्लीकेशन का लिंक मैंने आर्टिकल के लिंक सेक्शन में दे रखा है।

इस एप्लीकेशन में आपके सभी टेस्ट और इलाज के रिकॉर्ड डिजिटल तरीके से सेव किए जाते हैं। जिससे आप कहीं और कभी भी किसी के साथ साझा कर सकते हैं।

आभा कार्ड में आप अपने पहले की सारी जाँचे और रिकार्ड को पीडीएफ़ और इमेज के फॉर्मैट मे उपलोड करके सुरक्षित रख सकते हो।

ABHA Card कैसे बनाएं मोबाइल से:

दोस्तों आभा कार्ड मोबाईल से भी बनाना बहुत आसान हो गया है, इसके लिए आपको ABHA एप या फिर “Driefcase Abha Health record” को इंस्टॉल कर लेना हैं। अगर आप आभा मोबाईल एप इंस्टॉल करते हैं, तो अप्लाई करने की पूरी प्रक्रिया वही रहने वाली हैं, जो ऊपर आपको बताई गई हैं। बस ये सारी स्टेप आपको एप मे करने होंगे।

Driefcase Abha helth record एप से बनाने पर आपका आभा अकाउंट तो बन जाएगा पर आपका आभा नंबर जेनरेट नहीं होगा। इसमे आप बिना आधार के बस मोबाईल नंबर से आप अपना अकाउंट बना सकते हैं। और बाद मे इसे आभा से लिंक कर सकते हैं। और आधार अपडेट कर सकते हैं। इस एप से आप बिना किसी डाक्यमेन्ट के तुरंत क्यूआर कोड स्कैन करने का ऑप्शन मिल जाता हैं। अगर आपको दोनों ऐप की प्रोसेस डेटल मे चाहिए तो कॉमेंट बिक्स मे लिखना न भूलें।

ABHA card online Apply Conclusion: –

तो दोस्तों इस तरह से आप आभा कार्ड को बना करmc अपने लिए स्वास्थ्य से जुड़ी सभी चीजों का फाइदा ले सकते है, और इस कार्ड को आप अपने सभी फॅमिली मेम्बर से लिए बना सकते है। क्योंकि इस कार्ड को बनाने के लिए बस आपको आधार कार्ड और मोबाईल नंबर की जरूरत होती हैं। यदि आपको कार्ड बनाने में कोई भी कठिनाई आती है, तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं।

दोस्तों, हम उम्मीद करते है कि यह जानकारी आपके काम आई होगी, और आपका आभा कार्ड बनके तैयार हो गया होगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया और आपके काम का हैं तो इसे दोस्तों रिश्तेदारों के साथ शेयर करना न भूलें। कोई सुझाव हो तो नीचे कॉमेंट बॉक्स मे लिखें। और हा ब्लॉग के नोटिफिकेशन को yes करना न भूलें, लेटेस्ट अपडेट के लिए। हम मिलते हैं आपसे अगले आर्टिकल में नई जानकारी के साथ। तब तक के लिए गुड बाय और जय हिंद।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top