नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आप सभी लोगों का एक और नए आर्टिकल में, दोस्तों अगर आपने अपने पैन को आधार से अभी तक लिंक नहीं किया है या लिंक करने के लिए 1000 रुपए देने वाले हो। तो जरा इस आर्टिकल को पूरा पढ़ लेना क्योंकि, हो सकता है कि आपका 1000 रुपया बच जाए। क्योंकि यहां पर पैन को आधार से लिंक करने का जो प्रक्रिया है वह चेंज हो चुकी है। क्योंकि नया फाइनेंस ईयर लागू हो चुका है अब आपको नई प्रक्रिया से ही पैन को आधार से लिंक करना होगा। मैं पूरा प्रोसेस करके आपको समझने वाला हूं कि Pan Card Ko Aadhar Se Link kaise Kare 2024 में। तो आर्टिकल को आपको पूरा पढ़ना है और समझना है।
Pan Card Ko Aadhar Se Link Karne Ke steps: –
- सबसे पहले आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर का क्रोम ब्राउजर ओपन करके उसमें “इनकम टैक्स” सर्च कर लेना है।
- जैसे ही आप सर्च करेंगे तो उसमें जो पहले नंबर पर वेबसाइट दिखेगी, www.income.gov.in।
- आपको इसी लिंक पर क्लिक करना है, क्लिक करने के बाद आपके सामने इनकम टैक्स ई पोर्टल की वेबसाइट ओपन हो जाएगी।
Pan Card Status kaise check kare: –
यहां पर अपने पैन आधार से लिंक का स्टेटस भी चेक कर सकते हो,और यहां पर आप यह भी देख सकते हो कि आपका पैन कार्ड एक्टिव है कि नहीं है। तो सबसे पहले हम अपने पैन कार्ड को चेक करेंगे।
तो इसके लिए आप यहां पर बहुत सारे options देख पा रहे होंगे लेकिन, यहां पर आप देखिए कि इसमें एक वेरीफाई पैन स्टेटस का ऑप्शन जोड़ा गया है। अब इस ऑप्शन के माध्यम से हम यह चेक कर सकते हैं कि, हमारा पैन कार्ड एक्टिव है या नहीं।
हमें इस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है, क्लिक करने के बाद आपको सारी डिटेल अपनी सही सही फिल् करना है जैसे कि, आपका पैन कार्ड में दिया हुआ है, आपका नाम, डेट ऑफ बर्थ, आपका मोबाइल नंबर, और आपका पैन नंबर, इन सब को भरने करने के बाद आपको Continue पर क्लिक कर देना है।
Continue पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा। उस ओटीपी को आपको इंटर करके सबमिट पर क्लिक कर देना है।
सबमिट पर क्लिक करेंगे तो, आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, जिसमें आपके पैन कार्ड का करंट स्टेटस दिखेगा।
महत्वपूर्ण लिंक
Pan Adhar link | Click Here |
Check Status | Click Here |
Make Payment | Click Here |
Official Website | Click Here |
Follow Our Website | Click Here |
Follow Our Facebook Page | Click Here |
Follow Our YouTube Channel | Click Here |
Our Instagram Page | Click Here |
Adhar Card pan se Link hai kaise Pata Kare:
तो इस तरह से आप अपने पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं। और यहीं पर आपको यह भी दिख जाएगा कि आपका पैन कार्ड आधार के साथ लिंक है या नहीं।
तो इस तरह से आप दोनों चीज एक बार में ही चेक कर लेंगे।
यहां पर आप दो तरीके की इमेज देख सकते हो जिसमें, अगर आपका पैन कार्ड आधार से लिंक है, तो उसमें केवल आपका पैन कार्ड एक्टिव ही दिखाएगा और जिसमें आपका पैन कार्ड लिंक नहीं है, आधार कार्ड के साथ तो उसमें आपको नॉट लिंक टू आधार करके नीचे लिखा हुआ दिखेगा। तो इससे आपको पता चल जाएगा कि आपका पैन कार्ड अभी आधार के साथ लिंक नहीं है।
यह भी पढ़ें: – Driving licence online apply 2024, learning Licence Online test 2024
ABC ID card Kaise Banaye, How to Create ABC ID Card Online 2024
इस तरह से आप अपने पैन का स्टेटस जान चुके हैं।
Pan Card Ko Aadhar Se Link kaise Kare: –
तो चलिए अब जानते हैं कि अपना पैन कार्ड आधार के साथ कैसे लिंक करेंगे अगर आपका पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं है तो, सबसे पहले हम होम पेज पर वापस आ जाएंगे।
आप यहां पर देख पा रहे होंगे कि यहां पर एक ऑप्शन आपको दिख रहा है “लिंक आधार कार्ड” तो हमें इसी पर क्लिक कर देना है।
जब आप इस पर क्लिक करेंगे तो यहां पर आपको अपना पैन और आधार कार्ड का नंबर एंटर करने को बोला जाएगा।
इसके साथ साथ कुछ महत्वपूर्ण जानकारी भी नीचे दी गई है जिसको आपको पढ़ लेना है जिसमें आपको बताया गया है कि क्या क्या चीज किस किस कंडीशन में अप्लाई होगी।
तो आईए जानते हैं-
- यहां पर कुछ ऐसी कैटेगरी है जो जोकि, Exempted हैं, यानी इन लोगों को पैन को आधार से लिंक करने की कोई जरूरत नहीं है।
- जैसे की, कोई भी एनआरआई है, या फिर जिसकी उम्र 80 साल से ज्यादा हो, और कुछ ऐसे राज्य हैं जैसे कि असम, मेघालय, जम्मू एंड कश्मीर।
- इसके साथ साथ कोई इंडियन सिटीजन नहीं है अपना पैन कार्ड आधार के साथ लिंक करने की कोई जरूरत नहीं है।
- तो यह सारी जानकारी देखने के बाद आपको Validate पर क्लिक कर देना है। क्लिक करने के बाद आपके सामने एक pop-up होगा, जिसमें आपको देखने को मिलेगा “payment detail not found for this pan card“।
- ऐसा मैसेज उन्हीं लोगों को आता है जिनका, पैन कार्ड आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं है।
- ऐसे में आपको लिंक करने के लिए नीचे एक ऑप्शन दिखेगा जिसमें लिखा हुआ है “continue to pay through epay tax” पर क्लिक करना है।
Make Payment:
दोस्तों, आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना पैन नंबर फिल करना है, दोबारा से कंफर्म कर लेना है। और अपना मोबाइल नंबर फिल करके कंटिन्यू पर क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपके पास एक ओटीपी आएगा, ओटीपी को इंटर करेंगे और कंटिन्यू पर प्रेस करेंगे।
- इसके बाद आपके सामने आपके पैन कार्ड की सारी डिटेल आ जाएगी। साथ ही साथ यहां पर आपको नीचे पेमेंट का ऑप्शन भी दिख जाएगा।
- हम इस पेमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें हमें बहुत सारे Pay करने के ऑप्शन दिखेंगे, पर आपको पहले ऑप्शन Choose करना है इनकम टैक्स।
- फिर से आपके सामने एक पेमेंट की विंडो ओपन होगी। आपको इसमें सारी डिटेल्स को सही से फिल करना है। जैसे कि, एसेसमेंट ईयर मैं आपको 25 26 का सिलेक्शन करना होगा, आपको भूलकर भी करंट ईयर को सेलेक्ट नहीं करना है।
- इसके बाद आपको टाइप का पेमेंट को सिलेक्ट करना है, इसमें आपको other receipt 500 को सेलेक्ट करना है। जैसे ही आप इस ऑप्शन को सेलेक्ट करते हैं तो आपके सामने कुछ नए sub-options ओपन होकर आते है।
- इसमें से आपको सबसे पहले वाला “ fee for delaying in linking pan with Aadhar” आपको इस ऑप्शन को सेलेक्ट करना है, और कंटिन्यू पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आप नीचे देखेंगे कि आपके सामने 1000 रुपया फीस देखने को मिल रहा है। तो आप कंटिन्यू पर क्लिक करेंगे, आपके सामने बहुत सारे पेमेंट करने के ऑप्शन दिखेंगे। इनमें से आप कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हो जिससे कि आप पेमेंट करना चाहते हो।
- इसके बाद आपको अपना पेमेंट ऑप्शन सिलेक्ट करना है जैसे कि, मैं यहां पर यूपीआई से पे करने वाला हूं। तो मैं यूपीआई को सिलेक्ट करूंगा। और अपना यूपीआई यूजरनेम डालकर ok कर दूंगा।
- इसके बाद मेरे यूपीआई एप्लीकेशन पर एक नोटिफिकेशन जाएगा जो कि इस वेबसाइट की तरफ से होगा। वहां पर उसे आपको ओपन करना है और आपको 1000 की फीस जमा करने के लिए अपना पिन डालकर पेमेंट को जमा करना है।
सक्सेसफुली पेमेंट होने के बाद आपके सामने एक चालान पेज ओपन होता है जिसमें आपके सारे डिटेल होती है और साथ में आपके यहां पर बी एस आर नंबर भी आपको देखने को मिल जाएगा, साथ ही चालान नंबर भी आपको देखने को मिल जाएगा। आप चाहो तो इसको Print कर सकते हो या आप PDF में भी सेव कर सकते हो।
अभी आपका आधा काम कंप्लीट हुआ है, पैन को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए, और यहीं पर बहुत सभी लोग गलती कर देते हैं कि हमारा पैन कार्ड जो है आधार से लिंक हो गया है। लेकिन आपका पैन कार्ड है वह अभी भी आधार कार्ड के साथ लिंक नहीं हुआ है।
Final Step pan Adhar card Link:
इसके लिए आपको पेमेंट करने के बाद कुछ घंटे का इंतजार करना है। क्योंकि आपने जो पेमेंट किया हुआ है इसको इंटरनली वेरीफाई किया जाता है सरकार की तरफ से जिसमें की 4 से 5 घंटे लग जाते हैं।
- इसके बाद आपको दोबारा से इसी पोर्टल पर आना है। और आपने जो पेमेंट किया था उसको वेरीफाई करना है।
- इसके लिए आपको दोबारा से “ लिंक आधार” के ऑप्शन पर क्लिक करना है। तो सारी डिटेल पहले की तरह आपको फिल करना है, इसके बाद वैलिडेट पर क्लिक करेंगे।
- इस बार आप देखेंगे कि पहले जैसे की “payment detail not found for this pan card” करके हमें सो हो रहा था, इस बार हमें your payment detail are verify और जो हमारा चालान नंबर है, जो स्लिप हमने जनरेट करके रखी हुई है। और जो हमारा बी एस आर नंबर है, वह सब यहां पर फेच हो चुका है। और जो हमारा 1000 रुपए का पेमेंट है वह भी Show हो चुका है, तो अगर आपको यह सारी चीज देखने को मिल रही है। इसके बाद आपको कंटिन्यू पर प्रेस करना है।
- अब आपके यहां पर देखोगे की आपका आधार पर जैसा नाम है, यहां पर दोबारा इंटर करने को बोला जाएगा।
- नीचे कुछ ऑप्शन भी आपको देखने को मिलेंगे जैसे कि, “I have only year of birth my Aadhar” तो जिनके आधार कार्ड पर सिर्फ यही डेट मेंशन है तो वह इस ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेंगे। अगर आपके आधार कार्ड में पूरी डेट ऑफ बर्थ दे रखी है तो आपको उसको सेलेक्ट नहीं करना है।
- इसके बाद दूसरा ऑप्शन आपको देखने को मिलेगा जो कि, “I agree to validate my Aadhar” इस ऑप्शन को सेलेक्ट करना है और लिंक आधार के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर ओटीपी आएगा। ओटीपी को फिल करके वैलिडेट पर क्लिक करना है।
- आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें लिखा होगा कि आपका आधार से पैन कार्ड के लिंक की रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर लिया गया है। इसके बाद इस रिक्वेस्ट को वेरीफाई किया जाएगा।
- पैन से आधार कार्ड को लिंक होने में थोड़ा टाइम लगता है जैसे कि मैं यहां पर चेक किया अभी तक मेरा लिंक नहीं हुआ है।
- लेकिन कुछ घंटे बाद हम वापस आएंगे और चेक करेंगे तो कुछ ऐसा मैसेज आपको देखने को मिलेगा, ” your pan is already linked to given Aadhaar” तो इस तरह का मैसेज आपको देखने को मिलेगा जिसमें आपका पैन नंबर और आधार नंबर भी मेंशन रहेगा। अगर आपको भी ऐसा मैसेज दिखता है तो आपका पैन कार्ड आधार के साथ लिंक हो चुका है।
- इसके बाद आप कहीं भी अपने पैन कार्ड को आसानी से use कर सकते हो क्योंकि, आपका पैन कार्ड अब आधार कार्ड के साथ सक्सेसफुली लिंक हो चुका है।
Conclusion:
तो आशा करते हैं कि यह आर्टिकल आपके काम आया होगा, और उम्मीद करते हैं कि हमारी मेहनत आपके काम आई होगी।
आप इसे अपने दोस्तों में भी फॉरवर्ड कर सकते हो, शेयर कर सकते हो। ताकि उनकी भी हेल्प हो जाए। और कोई सुझाव है तो नीचे कमेंट कर सकते हो,धन्यवाद जय हिंद।