pan card correction online: पैन कार्ड हस्ताक्षर, DOB, फोटो घर बैठे

pan card correction online पैन कार्ड हस्ताक्षर, DOB, फोटो घर बैठे
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

पैन कार्ड अपडेट

नमस्कार, स्वागत हैं आपका एक और नए आर्टिकल में। दोस्तों, इस आर्टिकल मे मै आपको पैन कार्ड से जुड़ी बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी देने वाला हूँ। यदि आप अपने पैन कार्ड में कोई सुधार करना चाहते हैं या अपडेट करना चाहते हैं, जैसे कि अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, फोटो या सिग्नेचर को ऐड करना चाहते हो, तो यह काम अब ऑनलाइन माध्यम से बहुत ही आसानी से घर बैठे कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको pan card correction online करने का पूरा तरीका बताएंगे, जिसे आप आसानी से घर बैठे कर सकते हैं। तो आर्टिकल को लास्ट तक पढ़िएगा।

Pan Card Correction Online 2024-25: –

दोस्तों, टाइम के साथ साथ हमारी जिंदगी में बहुत सी चीजे एक जैसे कभी नहीं रहती हैं। और समय के साथ बदलती रहती हैं। पैन कार्ड भी जिंदगी के उन पहुलुओ मे से एक हैं, इसलिए हमे समय के साथ अपने पैन कार्ड को भी अपडेट रखना भी बहुत जरूरी है। और पैन कार्ड में चेंजेस या फिर अपडेट करने के लिए निम्नलिखित स्टेप फॉलो करना पड़ेगा-

Official website:

दोस्तों, सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्युटर में ब्राउज़र को खोलें और “पैन कार्ड करेक्शन ऑनलाइन” सर्च करें। इसके ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक आपके सामने आ जाएगा। यह लिंक आपको नीचे महत्वपूर्ण लिंक सेक्शन में भी मिल जाएगा। इस पोर्टल से आपका करेक्शन प्रोसेस जल्दी और आसानी से पूरी हो जाएगी। वेबसाइट पर पहुंचने के बाद, आपको अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करके फॉर्म को ओपन करना है और आवेदन प्रक्रिया शुरू करना हैं। सबसे पहले आपको टाइप ऑफ ऐप्लकेशन और केटेगरी सिलेक्ट करना हैं।

Type of application:

  1. फॉर्म के “Application Type” सेक्शन में जाएं और “Changes or Correction in PAN Data” को चुनें।
  2. अपने पैन कार्ड नंबर और अन्य आवश्यक जानकारी को भरें।
  3. और केटेगरी में इन्डविजूअल को सिलेक्ट करना हैं।
pan card correction online: पैन कार्ड हस्ताक्षर, DOB, फोटो घर बैठे

Individual information:

  • टाइटल:
    • फॉर्म में टाइटल में First Name, Middle Name, और Last Name के लिए अलग-अलग बॉक्स दिए गए हैं।
    • यदि आपके पास केवल First Name या Last Name है, तो इसे सही तरीके से दर्ज करें।
  • जन्म तिथि:
    • डेट, मंथ, और ईयर को सिलेक्ट करें।
  • ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर:
    • वह ईमेल और नंबर दर्ज करें जो वर्तमान में ऐक्टिव हो।
  • राष्ट्रीयता:
    • Indian Citizen” को सिलेक्ट करें।

Token Id Generate:

  • सभी जानकारी भरने के बाद “I am not a robot” पर क्लिक करें।
  • Submit पर क्लिक करने के बाद, आपके सामने एक Token ID आएगी।
  • इस टोकन आईडी को नोट करें और फॉर्म भरने के अगले चरण में आगे बढ़ें।
pan card correction online पैन कार्ड हस्ताक्षर, DOB, फोटो घर बैठे

KYC Option:

पैन कार्ड करेक्शन के लिए आपको तीन विकल्प मिलते हैं:

  1. Paperless Process through Aadhaar e-KYC:
    • इसमें आधार कार्ड की फोटो और जानकारी पैन कार्ड पर ले ली जाती है। – हमे इस ऑप्शन का प्रयोग नहीं करना हैं। हम इसके लिए दूसरा ऑप्शन सिलेक्ट करेगे।
  2. Submit Scanned Images through e-Sign:
    • इस विकल्प में आप अपनी फोटो और साइन अपलोड कर सकते हैं।
    • यह प्रक्रिया ज्यादा सुविधाजनक है।
  3. Offline Submission:
    • दोस्तों इसमें फिज़िकल दस्तावेज़ भेजने होते हैं। तो इसे भी हम नहीं प्रयोग करेगे।

सुझाव: दूसरे विकल्प को चुनें, ताकि आप अपनी फोटो और हस्ताक्षर को मनचाहे तरीके से अपडेट कर सकें।

Clarification:

इसके बाद दी गई जानकारी के अनुसार क्लेरिफिकेशन भी करना पड़ेगा। तो इसको करने के लिए हम निम्न स्टेप करेंगे।

  1. सबसे पहले आधार कार्ड से लिंक की गई जानकारी दर्ज करेंगे:
    • आधार नंबर के अंतिम 4 अंक डालें।
    • आधार कार्ड पर जैसा नाम है, उसे सही तरीके से भरें।
  2. करेक्शन के लिए आवश्यक बॉक्स को टिक करें:
    • नाम, जन्म तिथि, फोटो, हस्ताक्षर, या पिता का नाम में से जिसे अपडेट करना है, उसे सिलेक्ट करेगें।
    • उदाहरण के लिए: यदि आपको अपने फोटो को अपडेट करना है, तो फोटो के ऑप्शन पर टिक करें।

Address and details:

  • पता:
    • अपना रहने का पता (Residential Address) या कार्यालय का पता इन्टर करेगें।
    • पता वही दर्ज करें जो आपके एड्रेस प्रूफ पर हो।
  • पिन कोड, टेलीफोन नंबर, और देश का कोड भरें।

Extra Pan card Details:

  • यदि आपके पास एक से अधिक पैन कार्ड है, तो उसका विवरण यहां दर्ज करें। जबकि ऐसा होता नहीं हैं, अगर आप के पास है तो उसकी जानकारी ऐड करेंगे।
  • यदि आपके पास केवल एक पैन कार्ड है, तो इसे खाली छोड़ दें।

यह भी पढ़ें: – Aadhar card address change online in 2025 अब ऐसे बदले पता घर बैठे

Instant pan card apply online 2024: Pan Card Kaise Download

Upload Documents:

दोस्तों, इसके बाद आपको निम्नलिखित डॉक्युमेंट्स को अपलोड करना होगा:

  • आधार कार्ड (पहचान प्रमाण और एड्रेस प्रूफ दोनों के लिए)
  • जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, या हाई स्कूल मार्कशीट (जन्म तिथि के लिए)
  • पैन कार्ड की कॉपी (प्रूफ ऑफ पैन के लिए)

नोट:

  • फोटो और साइन अपलोड करने से पहले उनका साइज कम करेंगे ।
  • ऑनलाइन टूल्स जैसे “इमेज रिसाइजर” का उपयोग करके फोटो और सिग्नेचर को रिसाइज और क्रॉप करेंगे।

Self Declaration and verification:

दोस्तों, लगभग ऐप्लकेशन को पूरा कर लिया हैं, बस कुछ और स्टेप्स बचे हैं फॉर्म को कम्प्लीट होने में- अब सेल्फ डेक्लेरेशन और वेरीफिकेशन की जानकारी भरना हैं।

  • सबसे पहले आपके द्वारा दी गई अपनी जानकारी की पुष्टि करेंगे, कि जो जानकारी आपने दी है वह सही हैं।
  • यदि आप 18 वर्ष से अधिक हैं, तो “Himself/Herself” विकल्प चुनेगे।
  • अपने डॉक्युमेंट्स की संख्या इन्टर करें और प्रोसेस को आगे बढ़ाएगे।

Payment:

  • दोस्तों, पैन कार्ड में करेक्शन कराने के लिए आपको ₹106.90 का पेमेंट करना होगा।
  • पेमेंट्स विकल्प: नेट बैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई, या क्यूआर कोड।
  • पेमेंट करने के बाद लास्ट ऑप्शन कन्टिन्यू विद ई-साइन पर क्लिक करेंगे।

E-sign Process:

  • ई-साइन पर क्लिक करने के बाद आपको आधार नंबर दर्ज करेंगे और Send OTP पर क्लिक करेंगे।
  • आपके मोबाइल पर आए ओटीपी को दर्ज करेंगे और Verify OTP पर क्लिक करेंगे।
  • ई-साइन प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी होने के बाद आपकी आवेदन जमा हो जाएगी।
  • तो दोस्तों, इस तरह आप सफलता पूर्वक अपना करेक्शन फॉर्म सबमिट कर चूके हैं।

Download Application:

  • दोस्तों, इसके बाद एक PDF फॉर्म आपके सामने खुलेगा। इसे डाउनलोड और सेव करेंगे। इसे ओपने करने के लिए आपको अपनी डेट ऑफ बर्थ पासवर्ड में प्रयोग करेंगे।
  • फॉर्म में दी गई जानकारी और अपलोड किए गए दस्तावेज़ों की पुष्टि करेंगे।

Receive physical Pan card:

  • आपका करेक्शन पूरा होने के बाद फिजिकल पैन कार्ड आपके पते पर डिलीवर किया जाएगा।

महत्वपूर्ण लिंक 

Update Now Click Here
Official WebsiteClick Here
Follow Our Facebook PageClick Here
Follow Our YouTube ChannelClick Here
Our Instagram PageClick Here

निष्कर्ष: pan card correction online

दोस्तों, ऊपर बताए गए तरीके को फॉलो करके, आप अपने पैन कार्ड करेक्शन प्रक्रिया को सरल और प्रभावी ढंग से पूरा करने में मदद मिली होगी। सभी स्टेप्स को अच्छी तरह से फॉलो करें और सुनिश्चित करें कि आप सही जानकारी दर्ज कर रहे हैं। यदि कोई समस्या आए, तो हमे कॉमेंट करके जरूर बताए।

दोस्तों, हम उम्मीद करते हैं कि यह आर्टिकल आपके काम का होगा। अगर ये आर्टिकल आपके काम आया हो तो इसे लाइक करें और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। और मेर ब्लॉग को फॉलो जरूर कर ले, ऐसे ही जानकारी पाने के लिए। हम आपसे मिलते है किसी और नए आर्टिकल के साथ तब तक के लिए गुड बाय जयहिन्द!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top