Permanent licence
नमस्कार दोस्तों, अगर अपने अपना लर्निंग लाइसेंस बनवा लिया है और वह आपको मिल चुका है, तो आपको क्या यह पता है कि यह लाइसेंस अभी रेगुलर लाइसेंस नहीं है। इसको हम परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस भी कह सकते है। इसे प्राप्त करना आजकल ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से काफी आसान हो गया है। पिछले आर्टिकल में न्यू लाइसेंस से जुड़ी सारी जानकारी साझा की थी। तो इस उस आर्टिकल का लिंक इस आर्टिकल मे मिल जाएगा। जिसको पढ़ के आप नया लाइसेंस बनवा सकते है घर बैठे। हम इस आर्टिकल में उसके आगे की प्रक्रिया को बताने वाले है। हम विस्तार से जानेंगे कि Online Permanent Driving Licence Kaise Apply Kare।
Online Permanent Driving Licence Kaise Apply Kare-
रेगुलर या पर्मानेन्ट लाइसेंस बनवाने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने पड़ेगे–
परिवहन विभाग Portal: –
सबसे पहले, परिवहन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वेबसाईट का लिंक अर्टिकल के लिंक सेक्शन में दिया गया है, जिसे क्लिक करने पर आप सीधे वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। वेबसाइट पर पहुंचने के बाद, driver/ learner licence का विकल्प चुनें। अगले पेज पर अपनी राज्य का चयन करें। राज्य के चयन के बाद, वेबसाइट स्वचालित रूप से रीलोड होगी और आपको अपनी राज्य की परिवहन विभाग की वेबसाइट पर पहुंचा दिया जाएगा।
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन
वेबसाइट पर “Apply for driving lisense” का विकल्प चुनें और continue पर क्लिक करें। इसके बाद, Holding learning licence का विकल्प चुनें। अब, अपने लर्निंग लाइसेंस का नंबर दर्ज करें। ध्यान दें कि नंबर को सही प्रारूप में दर्ज करना जरूरी है। इसके बाद, अपनी जन्मतिथि और कैप्चा कोड दर्ज करें और ओके पर क्लिक करें।
महत्वपूर्ण लिंक
Permanent licence Apply | Click Here |
Official Website | Click Here |
Follow Our Website | Click Here |
Follow Our Facebook Page | Click Here |
Follow Our YouTube Channel | Click Here |
Our Instagram Page | Click Here |
Data Verification और OTP जनरेशन
इसके बाद, आपका डाटा फेच होगा और आपके लर्निंग लाइसेंस पर दर्ज मोबाइल नंबर दिखेगा। यहां कैप्चा कोड दर्ज करें और जनरेट OTP पर क्लिक करें। आपके मोबाइल फोन पर एक OTP आएगा, जिसे बॉक्स में दर्ज करें। फिर से कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट OTP पर क्लिक करें। इस तरह आपका ऑथेंटिकेशन पूरा हो जाएगा।
व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करना
इसके बाद, कैप्चा कोड दर्ज करें और अपना नाम तथा जन्मतिथि भरें। ओके पर क्लिक करने के बाद, आपके लर्निंग लाइसेंस की डिटेल्स फेच हो जाएंगी। इसमें आपका नाम, जन्मतिथि और एड्रेस डिटेल शामिल होंगे। यह जानकारी आपके परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस पर भी प्रिंट होगी।
Driving School की जानकारी
यदि आपने ड्राइविंग स्कूल से ड्राइविंग सीखी है, तो ड्राइविंग स्कूल की डिटेल्स दर्ज करने का विकल्प भी मिलेगा। सरकार की नई प्रक्रिया के अनुसार, यदि आपने रजिस्टर्ड ड्राइविंग स्कूल से स्किल हासिल की है, तो आपको RTO ऑफिस में जाकर टेस्ट देने की आवश्यकता नहीं होगी।
वाहन चयन और आवेदन की समीक्षा
लर्निंग लाइसेंस बनाते समय आपने जो वाहन सेलेक्ट किए थे, वे यहां दिखाए जाएंगे। यदि आप इन्हीं वाहनों के लिए परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनाना चाहते हैं, तो सेलेक्ट ऑल के ऑप्शन पर क्लिक करें। सभी जानकारी सही तरीके से भरने के बाद, आवेदन की समीक्षा करें और सबमिट करें।
आवेदन संख्या और Document अपलोड करना
सबमिट करने के बाद, आपको एक आवेदन नंबर मिलेगा, जिसे नोट करके रखें। अब, अपलोड डॉक्यूमेंट के सेक्शन में जाएं। एड्रेस प्रूफ और लर्निंग लाइसेंस अपलोड करें। डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद, कंफर्म के ऑप्शन पर क्लिक करें।
फीस का भुगतान
अब फीस भुगतान का समय आता है। प्रोसीड पर क्लिक करें और अपनी फीस का भुगतान करें। फीस का भुगतान ऑनलाइन मोड से ही करना होगा। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का पेमेंट गेटवे चुनें। नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करें।
Slot Booking
फीस का भुगतान सफलतापूर्वक करने के बाद, आपको ड्राइविंग टेस्ट के लिए स्लॉट बुक करना होगा। कैलेंडर में उपलब्ध तिथियों में से अपनी सुविधानुसार एक तिथि चुनें। समय स्लॉट भी बुक करें।
Appointment slip
स्लॉट बुक करने के बाद, अपॉइंटमेंट स्लिप जनरेट होगी। इसका प्रिंट आउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रखें। अपॉइंटमेंट की तिथि पर RTO ऑफिस जाएं।
RTO ऑफिस में ड्राइविंग टेस्ट
RTO ऑफिस में ड्राइविंग टेस्ट देने के बाद, आपका परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस जारी हो जाएगा। डिजिटल कॉपी आपको mParivahan ऐप या Digilocker में मिल जाएगी। फिजिकल कार्ड 10-15 दिनों के अंदर आपके पते पर पोस्ट के माध्यम से भेज दिया जाएगा।
इस प्रकार, आप आसानी से परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यदि आप लर्निंग लाइसेंस के लिए भी आवेदन करना चाहते हैं, तो उसके लिए भी इसी आर्टिकल में लिंक मिल जाएगा।
Online Permanent Driving Licence Kaise Apply Kare Conclusion –
दोस्तों इस तरह से हमने जाना कि परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया न केवल सरल है बल्कि समय भी बचाती है। उम्मीद है, यह आर्टिकल आपके लिए हेल्प्फल होगा। ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित किसी भी प्रश्न या सुझाव के लिए, कृपया कमेंट बॉक्स में लिखें और ब्लॉग को फॉलो करना न भूलें। आप हमसे डायरेक्ट बात करना चाहते है तो हमे इंस्टाग्राम पर जरूर फॉलो करें। जय हिंद!
Some F&Q
- ऑनलाइन परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस कैसे अप्लाई करें?
दोस्तों, परमानेंट लाइसेंस के लिए अप्लाई करने के लिए आपके पास पहले लर्निंग लाइसेंस होना जरूरी है। इसके बाद ही आप पर्मानेन्ट लाइसेंस के लिए मान्य होगें। इसके बाद आपको परिवाहन की ऑफिसियल वेबसाईट Home | Parivahan Sewa | Ministry of Road Transport & Highways, Government of India आना है, इसके बाद आपको “Drivers/ Learners License” ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद वेबसाईट आपको आपके राज्य के पोर्टल पर भेज देगी। जहाँ से आप आगे की प्रोसेस फॉलो करके पर्मानेन्ट लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हो। डीटेल मे जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
- परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस कितने दिन में बनता है?
परमानेंट लाइसेंस बनने मे तो सिर्फ 30 दिन का ही टाइम लगता है। पर उससे आपको लर्निंग और ड्राइविंग टेस्ट से गुजरना होगा। मतलब जितनी जल्दी आप ये सब पास कर लेते है। उतनी जल्दी से आप का लाइसेंसे आपके के घर तक पहुच जाएगा।
- ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में कितना खर्चा आता है?
क्र.सं. | उद्देश्य | राशि रुपये में |
---|---|---|
1 | वाहन की प्रत्येक श्रेणी के लिए फॉर्म 3 में लर्नर्स का लाइसेंस जारी करना | रु 150.00/- |
2 | लर्नर्स लाइसेंस परीक्षण शुल्क या दोहराये जाने वाले परीक्षण का शुल्क, जैसा भी मामला हो | रु 50.00/- |
3 | वाहन चलाने के लिए सक्षमता केपरीक्षण के लिए, या दोहराए जाने वाले परीक्षण(वाहन की प्रत्येक श्रेणी के लिए), जैसा भी मामला हो | रु 300.00/- |
4 | ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना | रु 200.00/- |
5 | अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट जारी करना | रु 1000.00/- |
6 | ड्राइविंग लाइसेंस में वाहन की एक अन्य श्रेणी को जोड़ना | रु 500.00/- |
7 | खतरनाक (जोखिम वाला) माल ले जाने वाले वाहन के लिए प्राधिकार का नवीकरण या संलग्नक | रु 1000.00/- |
8 | ड्राइविंग लाइसेंस का नवीकरण | रु 200.00/- |
9 | एक ऐसे ड्राइविंग लाइसेंस का नवीकरण, जिसके लिए आवेदन, अनुग्रह अवधि के बाद किया गया हो। | रु 300.00/- (प्रत्येक वर्ष की देरी के लिए एक हजार रुपये का अतिरिक्त शुल्क या इसके बाद की अवधि जो कि अनुग्रह अवधि की समाप्ति की तारीख से ली गई है, लगाया जाएगा।) |
10 | ड्राइविंग में निर्देश प्रदान करने के लिए किसी स्कूल या संस्थान को लाइसेंस जारी करना या नवीकरण करना। | रु 10000.00/- |
11 | ड्राइविंग में निर्देश प्रदान करने के लिए किसी स्कूल या संस्थान कोडुप्लीकेट लाइसेंस जारी करना। | रु 5000.00/- |
12 | लाइसेंसिंग प्राधिकरण के आदेशों के खिलाफ एक अपील नियम 29 में उल्लिखित है | रु 500.00/- |
13 | ड्राइविंग लाइसेंस में दर्ज पते या किसी अन्य विवरणजैसे कि पता आदि में परिवर्तन के लिए कोई भी आवेदन। | रु 200.00/- |
- ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं 2024?
ड्राइविंग लाइसेंस आप कई तरीकों से बनवा सकते हैं। ऑफलाइन परिवाहन विभाग जाकर, या फिर स्वयं अनलाइन आवेदन करके घर बैठे अप्लाई कर सकते है। इसके लिए बस आपको अपने पीसी और मोबाईल से परिवाहन विभाग की ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर वहाँ पर Driver/learner licence वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपके राज्य का पोर्टल खुलेगा। जहा से आप लाइसेंस के लिए अप्लाई कर पाओगे।
- मोबाइल से ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनता है?
दोस्तों, आज के टाइम जो काम हम पीसी कंप्युटर से करते है वो काफी हद तक मोबाईल से संभव हो गया है। तो मोबाईल से लाइसेंस बनाना बहुत ही आसान प्रक्रिया है। जिसको फॉलो करके आप आसानी से अपना लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते है। सबसे पहले आपको मोबाईल के किसी ब्राउजर https://sarathi.parivahan.gov.in ओपन कर लेना हैं। और आगे की प्रोसेस वही है जो आप कंप्युटर से अप्लाई करने मे करते हैं। पर हा मोबाईल से अप्लाई करने से पहले आपसे सारे जरूरी डॉक्युमेंट्स मोबाईल में अपलोड कर ले, ताकि जरूरत के समय उन्हे तुरंत प्रयोग कर सके। अन्यथा आपका फॉर्म रेसेट हो सकता है एक टाइम के बाद।