How to Link Pan Card to Aadhar Card: जल्द करें पैन आधार ऐसे लिंक

How to Link Pan Card to Aadhar Card जल्द करें पैन आधार ऐसे लिंक
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Follow Now

नमस्कार दोस्तों, स्वागत हैं आपका एक और नए आर्टिकल में। दोस्तों, पैन कार्ड और आधार कार्ड को लिंक करना अब बेहद जरूरी हो गया है, खासतौर से जब सरकार ने इसे अनिवार्य कर दिया हो। 31 दिसंबर, 2024 तक आपको अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक करना ही होगा, नहीं तो आपका पैन कार्ड निष्क्रिय हो जाएगा।

निष्क्रिय पैन कार्ड का मतलब है कि आप कोई भी बड़ा वित्तीय लेनदेन, बैंक खाता खोलना, या टैक्स रिटर्न फाइल करना नहीं कर पाएंगे। तो आज के इस आर्टिकल में,हम आपको विस्तार से बतायेगें कि, How to Link Pan Card to Aadhar Card और जानते हैं कि यह कैसे किया जा सकता है। तो आर्टिकल को पूरा लास्ट तक बहुत ही ध्यान से पढ़िएगा।

आखिर पैन को आधार से लिंक करना क्यों जरूरी है?

दोस्तों, आप सभी को पता है आजकल हमारा आधार कार्ड लगभग हमारे सभी डॉक्युमेंट्स से जुड़ा हैं, फिर चाहे कोई सरकारी योजना हो या पैसे का लेनदेन जैसे बैंक। तो सरकार ने वित्तीय लेनदेन में पारदर्शिता लाने और टैक्स चोरी को रोकने के लिए पैन कार्ड और आधार को लिंक करना अनिवार्य कर दिया था।

यदि आपने अभी तक ऐसा नहीं किया हैं तो आपका पैन कार्ड 31 दिसंबर के बाद “इनऑपरेटिव” हो जाएगा। इसका मतलब है कि आप इसे किसी भी आधिकारिक काम में उपयोग नहीं कर पाएंगे। फिर चाहे वो किसी सरकारी योजना का पैसा बैंक मे आना हो या अपने बैंक से लेनदेन करना हो, ऐसे सारी सुविधा बंद हो जाएगी। और पैन 2.0 की शुरुआत के साथ, सरकार ने साफ कर दिया है कि आधार लिंकिंग अब अनिवार्य है।

आधार और पैन कार्ड लिंक: How to Link Pan Card to Aadhar Card –

दोस्तों, आधार से पैन को लिंक करने के लिए सरकार ने पहले इसे निशुल्क रखा था। और जिसने भी उस समय सीमा में अपने आधार को पैन से लिंक कर लिया। उनका यह प्रोसेस निशुल्क ही हो गया। पर आज के समय अगर आप यह प्रोसेस को करते हैं, तो आपको इसका शुल्क देना होगा। आगे मै इस प्रोसेस को डीटेल मे बताने जा रहा हूँ। अगर आपको अपने पैन और आधार लिंक करना है तो नीचे बताई गई प्रोसेस को फॉलो करें।

How to Link Pan Card to Aadhar Card जल्द करें पैन आधार ऐसे लिंक

Open Income Tax Portal:

दोस्तों, सबसे पहले, अपने डिवाइस में कोई भी ब्राउज़र खोलें। वहां “Income Tax Portal” या सीधे www.incometax.gov.in सर्च करें। यह इनकम टैक्स विभाग की आधिकारिक वेबसाइट है। यह लिंक आपको नीचे आर्टिकल के इम्पॉर्टन्ट लिंक सेक्शन मे भी मिल जाएगी तो वहाँ से भी आप इस पोर्टल पर जा सकते हैं। होम पेज ओपन होने के बाद आपको सीधे क्विक लिंक सेक्शन में आना हैं।

Go to the Quick Links section:

दोस्तों, होमपेज पर “Quick Links” सेक्शन में बहुत से लिंक ऑप्शन देखने को मिलेगें। पर इसमे से आपको दो प्रमुख विकल्प देखने है:

यह भी पढ़ें: Aadhar Bank seeding: बैंक खाते को आधार से लिंक कैसे करें

Adhar card update: आधार कार्ड में डॉक्यूमेंट अपडेट कैसे करें

New Aadhar Card Apply in 2025: अब ऐसे बनेगा नया आधार कार्ड, जल्दी देखो!

  • Link Aadhaar
  • Link Aadhaar Status

Check status:

इसके बाद दोस्तों, लिंकिंग से पहले, यह जांचना जरूरी है कि आपका पैन पहले से आधार से लिंक है या नहीं, तो इसके लिए सबसे पहले –

  • Link Aadhaar Status” पर क्लिक करेंगे।
  • अपना पैन नंबर और आधार नंबर दर्ज करेंगे।
  • View Link Aadhaar Status” पर क्लिक करेंगे।

इतना करने के बाद यदि आपका पैन आधार से पहले से लिंक है, तो “Already Linked” का मैसेज आएगा। यदि नहीं, तो “Not Linked” का मैसेज दिखेगा। तो इसके बाद आपको आधार को पैन से लिंक करना पड़ेगा।

आधार और पैन (Aadhar pan linking) को लिंक करने का प्रोसेस:

अब यहाँ से हम अपने पैन को आधार से लिंक करेंगे, इसके लिए कुछ स्टेप्स और फॉलो करने होगें –

  • यदि स्टेटस में आपका पैन आधार से लिंक नहीं दिख रहा है, तो “Link Aadhaar” विकल्प पर क्लिक करेंगे।
  • अपना पैन नंबर और आधार नंबर दर्ज करेंगे।
  • आधार कार्ड पर लिखा हुआ अपना नाम बिल्कुल वैसे ही डालेंगे।
  • अगर आधार कार्ड में सिर्फ जन्म का वर्ष दर्ज है, तो संबंधित विकल्प को टिक कर लेंगे।
  • Validate” बटन पर क्लिक करें। यदि आपकी जानकारी सही है, तो अगला पेज खुलेगा।
  • आधार और पैन को लिंक करने में ₹500 का शुल्क लागू है।
  • इसके लिए “Proceed to Pay Through e-Pay Tax” पर क्लिक करेंगे।
  • इसके बाद अपना पैन नंबर, कंफर्म पैन, और मोबाइल नंबर दर्ज करेंगे।
  • इसके बाद OTP के जरिए मोबाइल नंबर को वेरिफाई करना हैं।
How to Link Pan Card to Aadhar Card जल्द करें पैन आधार ऐसे लिंक

पेमेंट कैसे करें?

पेमेंट करने के लिए निम्नलिखित स्टेप फॉलोए करने होगें-

  • Income Tax” विकल्प को सिलेक्ट करेंगे।
  • असेसमेंट ईयर में मौजूदा वित्तीय वर्ष (2024-25) सिलेक्ट करेंगे।
  • Other Receipts” के तहत भुगतान विकल्प सिलेक्ट करेंगे।
  • पेमेंट के लिए UPI, नेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, या RTGS/NEFT में से कोई एक विकल्प सिलेक्ट करेंगे।
  • पेमेंट पूरा करने के बाद चालान जनरेट करें और इसे डाउनलोड करके सुरक्षित रख लेंगे।

Complete the linking process:

दोस्तों, पेमेंट करने के बाद हमे कुछ देर बाद वापिस से इसी पोर्टल पर आकर लिंकिंग प्रोसेस को पूरा करना हैं –

  • पेमेंट करने के बाद दोबारा “Link Aadhaar” सेक्शन पर जाएं।
  • अपना पैन और आधार नंबर दोबारा दर्ज करेंगे।
  • चालान नंबर और अन्य विवरण सही तरीके से भरें।
  • आधार से लिंकिंग के लिए आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
  • OTP दर्ज करने के बाद, आपकी लिंकिंग रिक्वेस्ट सबमिट हो जाएगी।

Check linking status:

दोस्तों, इस तरह आप अपने आधार और पैन लिंकिंग की प्रोसेस को पूरा कर लेते हैं। कुछ समय (आमतौर पर 24 घंटे) बाद, पोर्टल पर लिंकिंग स्टेटस चेक करें। यदि स्टेटस में “Already Linked” दिखता है, तो आपका पैन आधार से सफलतापूर्वक लिंक हो गया है।

ऐसे कौन से लोग है जिनको पैन आधार लिंक करने की जरूरत नहीं है –

अब दोस्तों, बात कर लेते हैं ऐसे कौन से लोग हैं, जिनको पैन आधार लिंक करने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि अधिकतर नागरिकों के लिए यह अनिवार्य है – देखते है ऐसे लोग जिनको जरूरत नहीं हैं।

  • NRI (गैर-निवासी भारतीय)
  • 80 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिक
  • जम्मू-कश्मीर, मेघालय, और असम जैसे राज्यों में रहने वाले नागरिक, जहां आधार बनवाने का प्रावधान सीमित है।
  • वे लोग जिनके पास भारतीय नागरिकता नहीं है।

पैन 2.0: Future facilities

दोस्तों, सरकार अब पैन 2.0 लाने की तैयारी में है। इसमें डायनामिक QR कोड जैसी सुविधाएं होंगी, जिससे आप अपने पैन कार्ड को डिजिटल और सुरक्षित तरीके से उपयोग कर पाएंगे। यह नया पैन कार्ड मुफ्त में उपलब्ध होगा, लेकिन इसके लिए आपका मोबाइल नंबर और ईमेल ID अपडेट होना जरूरी है। बहुत ही जल्द इसपे एक आर्टिकल आएगा जिसमे इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी होगी।

महत्वपूर्ण लिंक 

Update Now Click Here
Official WebsiteClick Here
Follow Our Facebook PageClick Here
Follow Our YouTube ChannelClick Here
Our Instagram PageClick Here

निष्कर्ष: How to Link Pan Card to Aadhar Card –

दोस्तों, ऊपर बताए गए तरीके को फॉलो करके आप आसानी से घर बैठे पैन को आधार कार्ड से लिंक कर सकते हैं। पैन और आधार को लिंक करना न केवल अनिवार्य है, बल्कि यह आपको वित्तीय सुरक्षा और सुविधा भी प्रदान करता है। समय रहते इसे पूरा करें ताकि आपको किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। इसकी लास्ट डेट 31 दिसंबर तक हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि यह आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और दूसरों को भी जानकारी दें। और ब्लॉग को फॉलो जरूर करें। हम मिलते है आपसे किसी और नए आर्टिकल के साथ तब तक के लिए गुडबाय जयहिन्द!

लिंकिंग से जुड़े कुछ खास सवाल

लिंकिंग का डेडलाइन क्या है?
  • 31 दिसंबर, 2024 तक पैन और आधार को लिंक करना अनिवार्य है।
लिंकिंग के बिना क्या होगा?
  • आपका पैन निष्क्रिय हो जाएगा।
  • आप बैंक खाता खोलने, बड़ी लेनदेन करने, और टैक्स रिटर्न फाइल करने में असमर्थ होंगे।
क्या मोबाइल नंबर अपडेट करना जरूरी है?
  • हां, लिंकिंग प्रक्रिया और OTP वेरिफिकेशन के लिए आपका आधार और पैन से जुड़े मोबाइल नंबर अपडेट होने चाहिए।
क्या पेमेंट के बाद लिंकिंग खुद हो जाएगी?
  • नहीं, पेमेंट के बाद आपको मैन्युअली लिंकिंग प्रक्रिया को पूरा करना होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top