Driving licence online apply 2024, learning Licence Online test 2024

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Follow Now

नमस्कार दोस्तों, अगर आपके पास किसी भी तरह का वाहन है, जिसको चलाने के लिए आपको लाइसेंस की जरूरत पड़ती है, अगर आपके के पास लाइसेंस नहीं हैं। जिससे आपको कही भी बाहर जाना होता है, तो ट्रैफिक पुलिस से बचते बचाते जाते है। इसलिए आज के इस आर्टिकल मे हम आपको विस्तार से बताएगे की कैसे आप आज की तारीख में, आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवश्यक लर्निंग लाइसेंस (L.L.) टेस्ट घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से दे सकते हैं। इस प्रक्रिया के दौरान, Face ऑथेंटिकेशन की आवश्यकता होती है और इसके लिए एक पासवर्ड की जरूरत पड़ती है। हम आपको बताएंगे Driving licence online apply कैसे करना है, और पासवर्ड कैसे रीसेट करें, किस प्रकार के प्रश्न आते हैं, और इस टेस्ट को कैसे क्वालीफाई किया जा सकता है।

अपने देश में आप यदि आप सड़क पर किसी भी प्रकार का वाहन चलाते है तो उसके लिए आपके मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत प्रत्येक चालक को लाइसेंस होना अनिवार्य है। जैसा की आप जानते है की देश में भिन्न भिन्न प्रकार के वाहन चलते है इसलिए लाइसेंस भी विभिन्न प्रकार के जारी किये जाते है। Motor Vehicles Act, 1988 मोटर अधिनियम एक्ट, 1988 के तहत देश में प्रत्येक वाहनों के लिए नियम कानून बनाये गए है जिसमे सभी ड्राइवरों और कंडक्टरों के लिए लाइसेंस, वाहनों से सम्बंधित कानून, सड़क सुरक्षा से सम्बंधित नियम आदि से समबंधित कानून बनाये गए है।

Driving licence online apply 2024

Driving licence अप्लाई करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना हैं, जो की नीचे बताए गए हैं।

Driving licence online apply 2024, learning Licence Online test 2024
  • सबसे पहले https://parivahan.gov.in/parivahan/ वेबसाईट पर क्लिक करना हैं।
  • फॉर्म फिल करने से पहले लिस्ट देख लें और इसके बाद Continue पर क्लिक करें।
Driving licence online apply 2024, learning Licence Online test 2024
  • Category के आप्शन में General के आप्शन पर सेलेक्ट करें और सबमिट कर दें।
  • Authentication का प्रकार ‘Submit via Aadhaar Authentication / Submit without Aadhaar Authentication‘ चुने।
  • आधार कार्ड के माध्यम से “Authentication”, अब आपको RTO ऑफिस नहीं जाना पड़ेगा, इसलिए आधार कार्ड के जरिए अप्लाई करने का प्रोसेस बता रहे है।
  • इसके बाद आधार नंबर के आप्शन पर सेलेक्ट करना हैं, और अपना 12 अंकों का आधार नंबर डालें।
  • इसके बाद Generate OTP के आप्शन पर क्लिक करें आपको एक OTP प्राप्त होगा, और सभी T & C को एक्सेप्ट करके Authenticate के आप्शन पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आधार कार्ड से कुछ डिटेल ऑटोमेटिक भर जाएगी और बाकी डिटेल को भरना रहेगा, तो उसे जरूर भरें।

Driving licence Form Filling Process

  •  सबसे पहले राज्य और RTO ऑफिस का चयन करके पिनकोड दर्ज करें।
  • अपना पूरा नाम दर्ज करें।
  • पिता का पूरा नाम दर्ज करें।
  • जेंडर चुने और जन्मतिथि दर्ज करें और अपना जन्मस्थान भरें।
  • अपने देश का नाम चयन करें ( विदेशी नागरिक होने के सम्बन्ध में)।
  • अपनी एजुकेशन qualification चुनें।
  • ब्लड ग्रुप का चयन करें।
  • Contact के रूप में अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी दर्ज करें।
  • शरीर का कोई पहचान चिन्ह है तो दर्ज करें।
  • पते में अपने राज्य, जनपद, तहसील तथा गाँव का चयन करें। मकान संख्या, पुलिस स्टेशन, लैंडमार्क दर्ज करें।

Vehicle के प्रकार

  • Motor Cycle Without Gear ( Non-Transport) MCWOG
  • Motor Cycle With Gear ( Non-Transport) MCWG
  • LIGHT MOTOR VIHICLE (LMV)
  • Heavy Motor Vehicles (HMV)
  • Medium Goods Vehicles (MGV)
  • MC 50cc

Self-Declaration

  • अपनी शारीरिक दक्षता से सम्बंधित सभी T & C को पढ़कर Yes or No में उत्तर देना है।
  • यदि आप अपनी अंगो को डोनेट करना चाहते है तो Yes के आप्शन पर क्लिक करें अन्यथा नहीं।
  • ऊपर भरी हुई सभी जानकारियों को ध्यान से पढ़कर एक्सेप्ट के आप्शन पर क्लिक करें।

Documents Uploading

https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/uploadMain.do”   डॉक्यूमेंट अपलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें। अपना Application Number और date of birth दर्ज करके Login कर लें और अपने दस्तावेजों को अपलोड करें। और डॉक्यूमेंट में यहाँ पर आपको अपने एड्रेस प्रूफ, आइडेंटिटी प्रूफ से सम्बंधित दस्तावेज अपलोड करने होंगें।

Important Documents

  1. पासपोर्ट साइज़ फोटो
  2. Sign
  3. Age Proof
    • हाईस्कूल प्रमाण पत्र
    • पासपोर्ट
    • जन्म प्रमाण पत्र
    • वोटर आईडी
    • आधार कार्ड with DOB
    • सरकार द्वारा जारी फोटो पहचान पत्र
  4. Address Proof
    • तीन माह पुराना बिल (बिजली, पानी, ब्रॉडबैंड)
    • राशन कार्ड
    • आधार कार्ड
    • रेंट एग्रीमेंट
    • निवास प्रमाण पत्र

Fee Payment Process

 अपने एप्लीकेशन की फीस जमा करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके पेज को लॉग इन कर लें- “https://sarathi.parivahan.gov.in/paymentscov/ePayment.jsp?button1=Proceed” login होने के बाद पेमेंट ऑप्शन सिलेक्ट करके पेमेंट कर दें। इस तरह आपका आवेदन पूरा होता हैं। अब आपको इस आवेदन नंबर को संभाल कर रखना हैं, क्योंकि इसी से आपको लर्निंग लाइसेन्स का टेस्ट को पूरा करना पड़ेगा, जिसके बाद आपको लर्निंग लाइसेन्स जारी किया जाएगा। तो चलिए लर्निंग टेस्ट की प्रोसेस के बारे मे जानते है।

महत्वपूर्ण लिंक 

Apply Learning LicenceClick Here
Apply Driving LicenceClick Here
Fee PaymentClick Here
Online LL TestClick Here
DL RenewalClick Here
Official WebsiteClick Here
Follow Our WebsiteClick Here
Follow Our Facebook PageClick Here
Follow Our YouTube ChannelClick Here
Our Instagram PageClick Here

learning Licence Online test 2024

सबसे पहले, आपको parivahan.gov.in, जो कि इस प्रक्रिया की आधिकारिक वेबसाइट है, पर जाना होगा। यहां पर ड्राइवर लर्निंग लाइसेंस वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। अब आपको अपनी राज्य की परिवहन विभाग की वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा, जहां आप देखेंगे कि कई सेवाएं आप घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से एक्सेस कर सकते हैं। इन सेवाओं के लिए आपको आरटीओ ऑफिस जाने की आवश्यकता नहीं होगी।

Driving licence online apply 2024, learning Licence Online test 2024

learn licence के विकल्प पर क्लिक करें

यहां पर, आपको पॉपअप क्लोज करना होगा और लर्नर लाइसेंस के मेनू में जो ऑप्शन दिया गया है, उस पर क्लिक करें। इसके बाद, कई ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे कि लर्निंग लाइसेंस में किस प्रकार के प्रश्न आएंगे। अब हम अपने टेस्ट के लिए ऑनलाइन एलएल टेस्ट स्टाल वाले ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।

Driving licence online apply 2024, learning Licence Online test 2024

Application Number और Password दर्ज करें

अब, आपको अपना एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा, जो आपको ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करते समय दिया गया था। इसके बाद, कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। अब, डेट ऑफ बर्थ के सेक्शन में जाकर ईयर, मंथ, और डेट चुनें। इसके बाद, आपको पासवर्ड दर्ज करने के लिए कहा जाएगा।

यह पासवर्ड आपको आपके मोबाइल फोन पर परिवहन विभाग की तरफ से एसएमएस के माध्यम से भेजा जाता है। यदि पासवर्ड नहीं मिला है, तो रिसेट पासवर्ड का ऑप्शन दिया गया है। इस पर क्लिक करके पासवर्ड रिसेट करें। पासवर्ड दर्ज करने के बाद, नीचे की तरफ वेबकैम ओपन होगा।

यह भी पढ़ें: – ABC ID card Kaise Banaye, How to Create ABC ID Card Online 2024

Mgnrega job card mobile se kaise Avedan kare | मनरेगा से ₹7080 हर महीने मिलेगा

Face Authentication

पहली बार इस वेबसाइट पर आने पर, कैमरा और माइक की परमिशन के लिए बोला जाएगा। सभी परमिशन को अलाउ करें। वेबकैम के अंदर देखें और ऑथेंटिकेट पर क्लिक करें। आपका फेस ऑथेंटिकेशन कुछ सेकंड में पूरा हो जाएगा और वेरिफिकेशन हो जाएगा।

Test Start करें

अब, आपका टेस्ट शुरू हो चुका है। इस टेस्ट में ऑप्शनल आंसर होंगे, जिनमें से सही उत्तर पिक करना होगा। आपको कम से कम नौ प्रश्नों का सही उत्तर देना होगा। टेस्ट देने के लिए कंटिन्यू पर क्लिक करें और अपनी भाषा चुनें। जैसे हम हिंदी में देना चाहते हैं, हमने हिंदी चुना है। टर्म्स एंड कंडीशंस को एक्सेप्ट करके कंटिन्यू पर क्लिक करें।

Questions Answer

टेस्ट शुरू हो चुका है और लाइव मॉनिटरिंग हो रही है। ध्यान रखें कि इस दौरान ज्यादा शोरगुल न करें और कोई भी आपकी मदद न करे, वरना आपका टेस्ट क्लोज हो जाएगा। हर प्रश्न को सॉल्व करने के लिए 30 सेकंड का समय दिया जाता है।

Test Result

सभी प्रश्नों का सही उत्तर देने के बाद, आपका टेस्ट ऑटोमेटिक क्लोज हो जाएगा और पास का मैसेज आएगा। इसके बाद, आपका लर्नर लाइसेंस नंबर जनरेट हो जाएगा। इसे डाउनलोड करने के लिए Click here print के ऑप्शन पर क्लिक करें, OTP दर्ज करें और सबमिट करें। अब आपका लर्निंग लाइसेंस डाउनलोड हो चुका है।

Driving licence online apply 2024 Conclusion

दोस्तों इस प्रकार, आप अपना लर्निंग टेस्ट घर बैठे दे सकते हैं। इस लाइसेंस पर एक वैलिडिटी डेट दी जाती है, उससे पहले रेगुलर ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होगा, जिसे परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस कहा जाता है। यह लाइसेंस आपकी उम्र के हिसाब से 10 से 15 साल तक वैलिड होता है। इस दौरान, आप किसी सहायक के साथ ड्राइविंग कर सकते हैं, जिनके पास वेलिड ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

दोस्तों, उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा। अगर किसी प्रकार की परेशानी हो, तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। इस आर्टिकल को दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले। ब्लॉग पर पहली बार आए है तो नोटिफिकेशन जरूर ऑन करे, हम मिलते हैं आपसे किसी अगले आर्टिकल मे, तब तक के लिए गुड बाय, जय हिंद!

Some Queries

  • how to driving licence online download?
  • how to driving licence online apply in up?
  • how to driving licence online check?
  • how to driving licence online test?
  • how to driving licence online apply up?
  • how to drivers licence online test?
  • how to driving licence online appointment?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top