नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आप का एक और नए आर्टिकल में, साल 2024 में एक नई CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) आईडी प्राप्त करना चाहते हैं? तो यह आर्टिकल आपके लिए है। जैसे की आपको पता होगा कि csc id लेने के लिए TEC सर्टिफिकेट नंबर का होना जरूरी हैं। इस आर्टिकल में, आपको स्टेप बाइ स्टेप बताने वाला हूँ कि CSC ID Ke Liye TEC Certificate Aavedan Kaise kare। हालाकि यह प्रक्रिया पहले से थोड़ी अधिक जटिल हो गई है, लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है।
मैं आपको पूरी प्रक्रिया विस्तार से समझाऊंगा, ताकि आप बिना किसी परेशानी के अपनी नई CSC आईडी के लिए अप्लाई कर सकें। तो आइए जानते हैं कि TEC Certificate Number कैसे प्राप्त किया जा सकता है, इसके लिए आवेदन कैसे करें, और आखिर में यह प्रक्रिया कैसे पूरी करें।
CSC ID Ke Liye TEC Certificate Aavedan Kaise kare: –
दोस्तों, आपको CSC आईडी के लिए आवेदन करने से पहले, यह जानना आवश्यक है कि CSC आईडी प्राप्त करने के लिए TEC (Telecentre Entrepreneur Course) सर्टिफिकेट नंबर अनिवार्य होता है। हालांकि, CSC आईडी प्राप्त करने की प्रक्रिया फ्री है, लेकिन इसके लिए TEC नंबर की आवश्यकता होती है। यही वह महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसके बिना आप CSC पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं कर सकते। तो चलिए सबसे पहले Telecentre Entrepreneur Course अप्लाई करने की प्रोसेस समझ लेते हैं-
Registration for TEC Certificate Number: –
दोस्तों, आपको पता हैं csc id लेने से पहले आपको tec के लिए अप्लाई करना होगा। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाईल या कंप्युटर से गूगल ओपन करना हैं, और सर्च बार मे टाइप करना हैं ‘tec certificate‘ और ओके कर देना हैं। इसके बाद आपके सामने जो सबसे पहले पेज आएगा “cscentrepreneur.in” इसपे क्लिक करके आप सीधे इसके ऑफिसियल पेज पर आ जायेगें।
Portal पर Login or Registration: –
दोस्तों, यदि आप पहली बार इस portal पर आ रहे हैं, तो सबसे पहले login टैब पर क्लिक करें। फिर register के ऑप्शन पर जाएं, क्योंकि आप पहले से Registered User नहीं हैं। तो सबसे पहले आपको यहा पर अपना registration करना पड़ेगा। रजिस्ट्रेशन के दौरान, आपको अपने आईडी प्रूफ के अनुसार नाम दर्ज करना होगा। ध्यान रखें कि जो भी जानकारी आप दर्ज कर रहे हैं, वह सही और सटीक होनी चाहिए, क्योंकि बाद में यह जानकारी आपके प्रमाणपत्र पर प्रिंट होकर आएगी।
यह भी पढ़ें: – CSC ID Registration Online 2024, CSC ID kaise banaye
Ayushman Card Pending Problem,आयुष्मान कार्ड कैसे बनवाएं
Bhu Aadhaar card online apply, भू-आधार कार्ड
इसके बाद, आपको अपना मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी (जो कि आपके CSC सेंटर से लिंक होगी), अपने पिता या पति का नाम, राज्य, जिला, लिंग, जन्मतिथि, और पूरा पता दर्ज करना होगा। यह जानकारी आपके प्रमाणपत्र पर प्रिंट होकर आएगी, इसलिए इसे ध्यान से भरें।
Upload Photo: –
रजिस्ट्रेशन के बाद, आपको अपनी पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करनी होगी। यह फोटो 50KB से अधिक नहीं होनी चाहिए और JPEG या PNG फॉर्मेट में होनी चाहिए। ध्यान दें कि यह फोटो आपके TEC सर्टिफिकेट पर प्रिंट होकर आएगी, इसलिए इसकी गुणवत्ता और सटीकता सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है। यदि आपकी फोटो का साइज बड़ा है, तो आप इसे रिसाइज़ कर सकते हैं। resize image टूल का प्रयोग करके, साइज कम काम कर सकते हो। इसके बाद अपलोड कर देना हैं। फॉर्म सबमिट करने के बाद फीस जमा करने की बारी आएगी। क्योंकि TEC के लिए सुल्क अनिवार्य हैं।
Pay Fee: –
जब आप सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं, तो आपके सामने एक पेमेंट गेटवे दिखाई देगा। CSC आईडी के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया फ्री है, लेकिन TEC सर्टिफिकेट के लिए आपको 1479 रुपये की फीस का भुगतान करना होगा। यह भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है। आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, या UPI के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। जैसे ही आप पेमेंट करते हैं, आपको TEC सर्टिफिकेट के पोर्टल पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा। इसके बाद आपको फिर से इसी पोर्टल पर लॉगिन करना होगा।
Login or TEC Certificate Generation: –
पेमेंट के बाद, CSC की तरफ से आपके ईमेल पर यूजर आईडी और पासवर्ड भेज दिया जाएगा। इसके बाद, आप इस यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं। लॉगिन के बाद, आपको Telecentre Entrepreneur Course का डैशबोर्ड दिखाया जाएगा। यहां पर आपको Tec certificate नंबर दिखाई देगा, जो कि CSC के लिए अप्लाई करते समय आवश्यक होगा। यही नंबर आपके सर्टिफिकेट पर प्रिंट होकर आएगा। तो इसको नोट कर लेना हैं।
Training and assessment: –
अब, जब आप tec सर्टिफिकेट प्राप्त कर लेते हैं, तो अगला कदम है ट्रेनिंग और असेसमेंट की प्रक्रिया को पूरा करना। पहले के समय में, लोग केवल TEC Certificate Number प्राप्त कर लेते थे और एग्जाम क्वालिफाई नहीं करते थे। लेकिन अब यह तरीका काम नहीं करता। अब, जब तक आप ट्रेनिंग और एग्जाम पास नहीं करते, आपकी यूजर आईडी एक्टिव नहीं होगी।
Learning Section
दोस्तों,लर्निंग सेक्शन में, आपको अध्ययन सामग्री (स्टडी मटेरियल) मिलेगी, जिसमें PDF फाइलें और कई वीडियो दिए जाएंगे। यह वीडियो हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होंगे। पहले आपको इनका अध्ययन करना होगा, ताकि आप एग्जाम के लिए पूरी तरह तैयार हो सकें। इस ट्रेनिंग के दौरान, आपको एंटरप्रेन्योरशिप (उद्यमिता) के बारे में जानकारी दी जाएगी। यह ट्रेनिंग आपको CSC सेंटर में मिलने वाली विभिन्न सेवाओं और उनके संचालन के बारे में भी सिखाएगी।
Assessment Process
दोस्तों, जब आप अध्ययन सामग्री का अध्ययन कर लेते हैं, तो अगला कदम असेसमेंट का होता है। असेसमेंट में, प्रत्येक चैप्टर से 10-10 प्रश्न उठाए जाते हैं, जिनका आपको उत्तर देना होता है। इस दौरान कोई मॉनिटरिंग नहीं की जाती है, और अगर आप किसी मॉड्यूल में फेल हो जाते हैं, तो आप इसे दोबारा से ट्राई कर सकते हैं। सभी असेसमेंट पूरे करने के बाद, एग्जाम की विंडो ओपन हो जाएगी। यह एक ऑनलाइन एग्जाम होगा, जिसमें आपको सभी प्रश्नों का सही उत्तर देना होगा।
Exam and Certificate Download: –
एक बार जब आप सभी असेसमेंट और एग्जाम को सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं, तो आपको पोर्टल पर फिर से लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के बाद, आपको “डाउनलोड सर्टिफिकेट” का ऑप्शन मिलेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करके, आप अपना टीसी सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। इस सर्टिफिकेट पर आपका नाम और टीसी सर्टिफिकेट नंबर प्रिंट होकर आएगा, जिसे आप CSC आईडी के लिए आवेदन करते समय उपयोग कर सकते हैं।
महत्वपूर्ण लिंक
TEC CERTIFICATE APPLY | Click Here |
CSC ID APPLY | Click Here |
Official Website | Click Here |
Follow Our Website | Click Here |
Follow Our Facebook Page | Click Here |
Follow Our YouTube Channel | Click Here |
Our Instagram Page | Click Here |
CSC आईडी के लिए आवेदन: –
अब, जब आपके पास TEC CERTIFICATE NUMBER है, तो आप CSC ID के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस CERTIFICATE को आप अपनी दुकान पर प्रिंट करके लगा सकते हैं, और CSC आईडी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।CSC ID के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया को समझने के लिए, आपको इसी आर्टिकल में ऊपर लिंक मिल जाएगी।
CSC ID Registration Online 2024, CSC ID kaise banaye
दोस्तों, आशा है कि यह जानकारी आपके लिए सहायक रही होगी। अगर आपको यह जानकारी उपयोगी लगी हो, तो कृपया कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें। और ब्लॉग पर नए हैं, तो सब्सक्राइब करना न भूलें। नोटिफिकेशन को yes करना ना भूले। हम जल्द ही एक और नई जानकारी के साथ मिलते हैं। तब तक के लिए, गुड बाय और जय हिंद! दोस्तों।