नमस्कार दोस्तों, स्वागत हैं आपका एक और नए आर्टिकल में, अगर आपने आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है फिर चाहे अपने जनसेवा या सेल्फ सर्विस के जरिए किया हो, कई बार ऐसा होता हैं कि, आपका हेल्थ कार्ड किसी कारण वश अभी तक अप्रूव नहीं हुआ है और पेंडिंग में है,जिससे होता यह हैं कि आप अपने कार्ड को डाउनलोड नहीं कर सकते और न ही उसका बेनीफिट्स ले सकते हो, तो अगर आपके साथ यही समस्या है, और अभी तक आपका कार्ड पेंडिंग है। तो इस समस्या को हल करने का तरीका हम इस आर्टिकल में बताएंगे। इसलिए आपसे अनुरोध है कि आर्टिकल को पूरा पढ़ें और समझे ताकि आपकी प्रॉब्लेम मै सॉल्व कर सकू, और मै Ayushman Card Pending Problem को जड़ से सही कर सकू।
आयुष्मान भारत योजना के तहत हेल्थ कार्ड अप्लाई करने की प्रक्रिया-
सबसे पहले, आप सभी को बताना चाहूंगा कि मैंने सेल्फ पोर्टल से यह कार्ड बनाया हुआ है। जो की अभी तक अप्रूव नहीं हुआ हुआ है। जिसके कारण मै इसे डाउनलोड नहीं कर सकता हूँ। तो हम अपने कार्ड का ही प्रोसेस करके आपको बताने वाले हैं –
तो सबसे पहले प्रक्रिया को स्टेप बाइ स्टेप समझते हैं:
- Self-Portal खोले:
- सबसे पहले आपको अपने फोन या कंप्युटर से ब्राउजर मे “PMJAY – Beneficiary Portal (nha.gov.in)” को ओपन करना है।
- Beneficiary का चयन करें:
- मोबाइल नंबर दर्ज करें और वेरीफाई करना हैं।
- आपके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करना हैं।
- कैप्चा कोड को सही बॉक्स में भरें और लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद
- Scheme का चयन करें:
- PMJAY (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) का चयन करना हैं।
- अपना राज्य और जिला चुनें।
- Search By सेक्शन में, आप फैमिली आईडी, आधार नंबर, नाम, या लोकेशन का उपयोग करके सर्च कर सकते हैं।
- तो मैंने आधार नंबर को चुना और 12 डिजिट का आधार नंबर दर्ज करना हैं और सर्च करना हैं।
- सर्च करने के बाद आपके सामने आपके कार्ड की लिस्ट आ जाएगी जिसमे आपको आपके कार्ड का स्टटेस देखने को मिलेगा।
- Helth card स्टेटस देखें:
- यदि आपका हेल्थ कार्ड पेंडिंग में है और डाउनलोड का ऑप्शन नहीं आ रहा है, तो यह कई लोगों के साथ हो सकता है। इस समस्या के समाधान के लिए आपको अप्रूवल लेना होगा।
यह भी पढ़ें: – New Ayushman Card list 2024 | आयुष्मान List कैसे download करे | आयुष्मान Card Kaise Banaye
Bhu Aadhaar card online apply, भू-आधार कार्ड
- तो अभी तक की प्रोसेस से आपने जाना की कैसे पता करना है कि आपका कार्ड का स्टेटस क्या है। अगर आपका कार्ड पेंडिंग मे है तो अब इसे अप्रूव करने का स्टेप नीचे बताने वाला हूँ –
Ayushman Card Pending Problem –
महत्वपूर्ण लिंक
New Self Helth Card Apply | Click Here |
Register Pending Complaint | Click Here |
Check Status | Click Here |
Check Grievance Status | Click Here |
Official Website | Click Here |
Follow Our Website | Click Here |
Follow Our Facebook Page | Click Here |
Follow Our YouTube Channel | Click Here |
Our Instagram Page | Click Here |
हेल्थ कार्ड को अप्रूव कराने की प्रक्रिया:
दोस्तों अब आयुष्मान हेल्थ कार्ड को अप्रूव कराने की स्टेप्स को समझते है:
- Browser खोलें:
- “PMJAY” सर्च करना हैं।
- National Health Authority | GOI (nha.gov.in) वेबसाइट पर जाएं। या Official Website Ayushman Bharat | PMJAY | National Health Authority पर जाए दोनों मे ये प्रोसेस अप्लाई कर सकते हो, आपको कन्फ्यूज़ होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि दोनों वेबसाईट एक ही पेज पर रेडीरेक्ट होती है जब आप Grievance portal के ऑप्शन को सिलेक्ट करेगें।
- Website पर टॉप राइट बॉटम में 3 ऑप्शन दिखेंगे जिसमे से आपको Grievance portal के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।
- Grievance portal:
- इस पोर्टल से अगर आपका आयुष्मान कार्ड संबंधित कोई भी समस्या है, तो उसे ऑनलाइन प्रोसेस से रजिस्टर कर सकते हैं।
- “Register Your grievance” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- grievance टाइप में PMJAY का चयन करना हैं।
- इसके बाद एक न्यू फॉर्म आएगा जहां पर Beneficiary Complaint दर्ज कर सकते हैं।
- Fill your Complaint:
- कंप्लेंट, इंक्वायरी या रिक्वेस्ट का चयन करें (जैसे कि हमने कंप्लेंट चुना)।
- “Are you enrolled under PMJAY” में “No” का चयन करना है, क्योंकि आपका कार्ड अप्रूव नहीं है। अगर यहाँ पर आपका कार्ड अप्रूव होता इसके बाद आप किसी ओर कम्प्लैन्ट के लिए इसको yes कर सकते हैं।
- नाम, जेंडर, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर, राज्य, जिला, पता, और ईमेल आईडी भरना हैं।
- Grievance डिटेल भरें:
- हेल्थ कार्ड बनाने के लिए grievance Against देने वाले हैं, तो other का चयन करना हैं।
- इसके बाद दुबारा grievance Against वाले में Ayushmaan Card Pending, राज्य और जिला को सिलेक्ट कर लेगें।
- Nature of Grievance में Ayushmaan Card Pending मेंशन करें।
- अपनी कंप्लेंट को संक्षेप मे बताए आपको क्या समस्या है कार्ड पेंडिंग को लेकर।
- Supporting file अपलोड करें:
- इसके लिए आपको एक आईडी प्रूफ अपलोड करना हैं।
- अगर फाइल का साइज ज्यादा है, तो उसे कम करने के लिए रिसाइज टूल का उपयोग करें।
- ऑडियो या वीडियो फाइल अपलोड करने का भी ऑप्शन हैं, पर अगर ये जरूरी हो तब इसमे आप अपलोड कर सकते हैं, पर इसमे इसकी कोई जरूरत नहीं है, तो हम इसको ऐसे रहने देते हैं।
- Declaration Accept करें और Submit पर क्लिक करें।
- Last Verification:
- इसके बाद आपके मोबाइल फोन पर एक ओटीपी आएगा, उसे इन्टर करें और वैलिडेट पर क्लिक करें।
- आपकी कंप्लेंट सक्सेसफुली register हो जाएगी और एक पावती स्लिप जनरेट होगी। जिससे आप बाद में अपनी कम्प्लैन्ट का स्टेटस देख सकते हैं।
Complaint Status चेक करना:
अपनी कम्प्लैन्ट का status जानने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने पड़ेंगे-
- Track Your Grievance:
- इस option पर क्लिक करके।
- UGN Number इन्टर करें जो पावती स्लिप पर होगा।
- इसके बाद ओटीपी आएगा, उसे दर्ज करना हैं।
- इसके बाद आपको कंप्लेंट का करंट स्टेटस देखने को मिल जाएगा।
तो दोस्त अगर आपका आयुष्मान कार्ड अप्रूव नहीं हुआ है और पेंडिंग में है, तो इस तरीके का उपयोग करके उसे जल्दी से अप्रूव करा सकते हैं। उम्मीद है, यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। मैंने पूरी कोशिश की आपको पूरी जानकारी प्रदान कर सकु, और आपकी मदद कर सकू।
अगर आर्टिकल आपको पसंद आया हो, तो इसे लाइक करें और ब्लॉग को फॉलो जरूर करें। टाइम से नोटिफिकेशन पाने के लिए। आपके मन में किसी भी प्रकार के सवाल या सुझाव हों, तो हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं। हम मिलते हैं आपसे अगले आर्टिकल में, तब तक के लिए गुड बाय, जय हिंद!