Aadhar card document update kaise kare

Aadhar card document update kaise kare
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now
Instagram Page Follow Now

Aadhar card document update kaise kare 2024

नमस्कार दोस्तों, इसके पहले आर्टिकल मे मैंने आधार कार्ड KYC के बारे मे विस्तार से बात की है। और ये आर्टिकल आधार अपडेट को लेके है। जैसे की आपको पता है कि इंसान का अधिकार और पहचान आज के समय मे आधार कार्ड से होती है। हर इंसान का जीने का आधार है, यह आधार कार्ड सरकारी लाभ की बात हो, या खुद की पहचान। तो ऐसे मे अगर आपका आधार कार्ड बहुत समय पहले का बना है। और अब बहुत सारी चीजे बदल गई हो जैसे आपका चेहरा, पता आदि ,या कोई ऐसी चीज जिसको लेके आधार को अपडेट करना हो। और इस समय सरकार की ओर से आधार अपडेट (kyc ) की प्रक्रिया चल रही हैं। जिसमे आपको और आपके परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड में दस्तावेज़ अपडेट करना आवश्यक हो सकता हैं। जिसमें आपको पहचान और पते के प्रमाण के दस्तावेज़ अपडेट करने पड़ सकते है। मैं इस आर्टिकल मे विस्तार से आपको बताने वाला हूँ कि Aadhar card document update kaise kare। तो आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ें और समझे।

Aadhar card document update kaise kare: –

इसके लिए हमे निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करना पड़ेगा

Step 1: Portal पर जाए

सबसे पहले, आपको अपना ब्राउज़र ओपन करना है और यूआईडीएआई (UIDAI) की ऑफिशियल वेबसाइट सर्च करनी है। पोर्टल खुलने पर, आपको अपनी भाषा चुननी है। इसके बाद पोर्टल का इंटरफेस खुलेगा। यह इंटरफेस आपको आधार कार्ड से संबंधित सभी सेवाओं के लिए निर्देशित करेगा।

Aadhar card document update kaise kare

Step 2: Login करें

  • ‘अपडेट आधार’ सेक्शन में जाएं।
Aadhar card document update kaise kare
  • ‘अपडेट डेमोग्राफिक डाटा एंड चेक स्टेटस’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • ‘वेलकम टू माय आधार लॉगइन’ पेज पर अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करें।
  • स्क्रीन पर दिखाए गए कैप्चा कोड को सही-सही भरें।
  • ‘लॉगइन विद ओटीपी’ पर क्लिक करें।
Aadhar card document update kaise kare

Step 3: OTP दर्ज करें

आपके आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को दर्ज कर नेक्स्ट पर क्लिक करें। इस प्रकार आप आधार पोर्टल में लॉगिन हो जाएंगे। लॉगिन करने के बाद, आपको प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना है, जिससे आपका आधार कार्ड दिखाई देगा, जिसमें वर्तमान विवरण शामिल होंगे।

Aadhar card document update kaise kare

Step 4: Document Update करें

पहचान का प्रमाण (Proof of Identity)

  • ‘प्रूफ ऑफ आइडेंटिटी’ सेक्शन में जाएं।
  • अपनी पहचान के लिए एक दस्तावेज़ चुनें, जैसे कि पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि।
  • ध्यान रखें कि दस्तावेज़ पर आपका नाम और फोटो स्पष्ट होना चाहिए।
  • ‘कंटिन्यू टू अपलोड’ पर क्लिक करें और दस्तावेज़ अपलोड करें।

पते का प्रमाण (Proof of Address)

  • ‘प्रूफ ऑफ एड्रेस’ सेक्शन में जाएं।
  • पते के प्रमाण के लिए एक दस्तावेज़ चुनें, जैसे कि यूटिलिटी बिल, गैस कनेक्शन बिल, राशन कार्ड, आदि।
  • दस्तावेज़ अपलोड करें और ‘आई हियर बाय’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • नेक्स्ट पर क्लिक करें।

Step 5: Document Upload करने का सही तरीका

डॉक्यूमेंट अपलोड करते समय ध्यान दें कि फाइल का अधिकतम साइज 2MB होना चाहिए और यह JPEG, PNG, या PDF फॉर्मेट में होनी चाहिए। आप अपने दस्तावेज़ को कैमरे के माध्यम से कैप्चर कर सकते हैं या पहले से स्कैन की गई फाइल को अपलोड कर सकते हैं। यह सुनिश्चित करें कि अपलोड की गई फाइल पासवर्ड प्रोटेक्टेड न हो।

महत्वपूर्ण लिंक 

Update Now Click Here
Official WebsiteClick Here
Follow Our WebsiteClick Here
Follow Our Facebook PageClick Here
Follow Our YouTube ChannelClick Here
Our Instagram PageClick Here

Step 6: Documents Confirmation

डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद, ‘आई हियर बाय’ ऑप्शन पर क्लिक करें और नेक्स्ट पर क्लिक करें। इसके बाद आपको दस्तावेज़ की पुष्टि करने के लिए एक और पेज दिखाई देगा। यहाँ पर आपको अपने अपलोड किए गए दस्तावेज़ की समीक्षा करनी होगी। यदि सभी जानकारी सही है, तो आप सबमिट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: – Aadhar Card Big Update 2024, आधार कार्ड को फ्री मे कैसे अपडेट करें, Aadhar document update Kaise Kare

Pan Card Ko Aadhar Se Link kaise Kare 2024 | पैन आधार लिंक करने की फीस कितनी देनी है

Step 7: Final Submit

दस्तावेज़ अपडेट करने के लिए किसी भी प्रकार की फीस का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। सबमिट करने के बाद, एक एसआरएन नंबर जनरेट होगा। इस एसआरएन नंबर का उपयोग कर आप अपनी एप्लिकेशन का स्टेटस जान सकते हैं। पोर्टल में दोबारा लॉगिन करने पर आपको पहले से दर्ज की गई सभी रिक्वेस्ट दिखाई देंगी।

Step 8: Check Status

जब आपकी रिक्वेस्ट वेरीफाई हो जाएगी, तो आपके आधार कार्ड में दस्तावेज़ अपडेट हो जाएंगे। इसके लिए आपको करीब एक हफ्ते का इंतजार करना होगा। इस दौरान आप अपनी एप्लिकेशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं। एसआरएन नंबर का उपयोग करके आप देख सकते हैं कि आपकी एप्लिकेशन किस स्टेज पर है।

Conclusion of Aadhar card document update kaise kare

दोस्तों, इस तरह से आप अपने आधार कार्ड में दस्तावेज़ अपडेट कर सकते हैं। यह एक आसान और सुविधाजनक प्रक्रिया है जो आपको घर बैठे अपने आधार कार्ड में किसी भी प्रकार के दस्तावेज़ अपडेट करने की अनुमति देती है। यह जानकारी अपने दोस्तों और परिवार के साथ साझा करें ताकि वे भी अपने आधार कार्ड में दस्तावेज़ अपडेट कर सकें। आज का ये आर्टिकल कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताएं। ब्लॉग को सब्सक्राइब करना न भूलें। हम मिलते हैं आपसे अगले आर्टिकल में, तब तक के लिए गुड बाय, जय हिंद!

Some F&Q

  • घर बैठे आधार कार्ड को अपडेट कैसे करें?

घर बैठे आधार कार्ड को अपडेट करना अब बहुत ही आसान हो गया है। इसके लिए आपको सबसे पहले “https://myaadhaar.uidai.gov.in/” की वेबसाईट पर अन्य होगा और इसमे “Documents Update” वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करके आगे की प्रोसेस फॉलो करके अपना आधार अपडेट कर सकते है। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ के आसानी से समझ सकते है।

  • आधार अपडेट हुआ या नहीं हुआ कैसे देखें?

इसके लिए आपको “myAadhaar – Unique Identification Authority of India | Government of India (uidai.gov.in)/” पर आना है और यह पर check my Adhar validity पर क्लिक करके अपना आधार नंबर और कैपचा डालकर प्रोसीड करना है इसके बाद अपने आधार को चेक कर पायेगे।

  • क्या आधार अपडेट फ्री है?

सरकार के आदेश अनुसार 30 सितंबर 2024 तक आधार केवाईसी के तहत अपडेट प्रक्रिया बिल्कुल निशुल्क रखी गई हैं। जबकि कुछ मामलों मे आपको अतिरक्त शुल्क देना पढ़ सकता हैं।

  • आधार कार्ड में नाम सुधारने के लिए क्या डॉक्यूमेंट चाहिए 2024?

आधार में नाम सुधारना हो या फोटो चेंज करना हो, इसके लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने आवश्यक है।

  • पैन कार्ड,
  • पासपोर्ट,
  • राशन कार्ड,
  • वोटर आई.डी कार्ड,
  • नरेगा कार्ड या
  • ड्राईविंग लाइसेंस आदि।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top